बरेली जंक्शन से 12 मार्च से चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

लखनऊ से देहरादून के बीच रेल प्रशासन चलाएगा वंदेभारत एक्सप्रेस

बरेली, अमृत विचार। लंबे समय से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की मांग पूरी हो गई है। रेलवे बोर्ड से शुक्रवार को ट्रेन को मंजूरी मिल गई थी, वहीं शनिवार को रेल प्रशासन ने ट्रेन का शेड्यूल जारी कर दिया है। ट्रेन 12 मार्च को लखनऊ से चलेगी और बरेली जंक्शन से भी होकर गुजरेगी। हालांकि अभी ट्रेन की ऑनलाइन बुकिंग नहीं दिख रही है। जिन-जिन स्टेशनों से ट्रेन होकर गुजरेगी और जहां से चलेगी उन स्टेशनों के स्टेशन अधीक्षकों के साथ रेल मंत्रालय के ओएसडी वेद प्रकाश ने ऑनलाइन बैठक में दिशा निर्देश दिए।

स्टेशन अधीक्षक भानु प्रताप सिंह ने बताया कि बोर्ड की तरफ से निर्देश हैं कि पहले दिन बरेली जंक्शन पर ट्रेन के आगमन को लेकर तमाम व्यवस्थाएं की जाएं। इसके अलावा ज्यादा से ज्यादा लोगों तक वंदे भारत एक्सप्रेस की जानकारी पहुंचाई जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक साथ कई वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। रेल प्रशासन की तरफ से वंदे भारत एक्सप्रेस का शनिवार को शेड्यूल जारी किया गया। जिसके मुताबिक लखनऊ और देहरादून के बीच ट्रेन के केवल तीन ठहराव हैं। 

ट्रेन संख्या 22547 वंदे भारत एक्सप्रेस लखनऊ से 12 मार्च को सुबहक 05:15 बजे चलेगी और बरेली जंक्शन पर 08:33 बजे पहुंचकर 08:35 बजे रवाना होगी। बरेली में ट्रेन को केवल दो मिनट का ठहराव दिया गया है। ट्रेन मुरादाबाद 09:52 बजे, हरिद्वार 12:10 बजे और देहरादून 13:35 बजे पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 22548 देहरादून लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस उसी दिन 14:25 बजे देहरादून से चलेगी और 15:26 बजे हरिद्वार, 17:40 बजे मुरादाबाद, 19:03 बजे बरेली जंक्शन, 22:40 बजे लखनऊ जंक्शन पहुंचेगी।

सप्ताह में छह दिन आराम का सफर
वंदे भारत एक्सप्रेस से बरेली से लखनऊ और देहरादून जाने वाले यात्रियों को सप्ताह में छह दिन बेहद आरामदायक सफर मिल सकेगा। यह ट्रेन तीन घंटा 37 मिनट बरेली से लखनऊ तक के लिए और देहरादून महज पांच घंटा दो मिनट लेगी।

ये भी पढ़ें- बरेली: दहेज के लिए महिला को खाने को दी कीड़ों वाली रोटी, छह आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

संबंधित समाचार