बदायूं: महिला की मौत, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

कुंवरगांव/बदायूं, अमृत विचार। थाना कुंवरगांव क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला की मौत हो गई। सूचना पर मायका पक्ष ने तहरीर देकर ससुरालीजनों पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मौत के बाद परिवार में चीत्कार मचा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

कुंवरगांव क्षेत्र के गांव कसेर पनौटा निवासी धर्म सिंह ने तहरीर देकर बताया कि उन्होंने अपनी बेटी कामिनी (21) की शादी लगभग दो साल पहले कुंवरगांव क्षेत्र के गांव हरी नगला निवासी मुनेंद्र पुत्र सत्यपाल के साथ की थी। शादी में अच्छा खासा खर्च किया था। आरोप है कि शादी में दिए गए दान दहेज से ससुरालीजन खुश नहीं थे। 50 हजार रुपये और एक बाइक की मांग कर रहे थे। मांग पूरी न होने पर वह लोग कामिनी को प्रताड़ित करने लगे। गाली-गलौज और मारपीट करते थे। 

मायका पक्ष ने आरोप लगाया कि ससुरालीजनों ने कामिनी की गला दबाकर हत्या की है। वहीं ससुरालीजनों ने बताया कि महिला एक महीने से बीमार चल रही थी। बरेली के निजी अस्पताल में उसका इलाज करा रहे थे लेकिन सुधार नहीं हो रहा था। कामिनी ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ा है। मुनेंद्र का आरोप है कि उनके ससुर धर्म सिंह घर आए और मारपीट की। उस दौरान कामिनी जिंदा थी। मुनेंद्र भी भी ससुर के खिलाफ तहरीर दी। 

पुलिस गांव पहुंची और मामले की जांच की। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कुंवरगांव के प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि महिला की मौत हुई थी। प्रथम दृष्टया बीमारी से मौत होने की बात सामने आ रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

ये भी पढे़ं- बदायूं: भंडारा खाने गई मानसिक रोगी किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म, एक आरोपी गिरफ्तार...दूसरा फरार

 

संबंधित समाचार