Pilibhit: जिम्मेदार छह माह में भी नहीं तलाश पाए मुख्यमंत्री मॉडल स्कूल के लिए जमीन, जानें पूरा मामला...

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

पीलीभीत, अमृत विचार। सरकारी शिक्षा का स्तर बेहतर बनाने के लिए मुख्यमंत्री कंपोजिट मॉडल स्कूल पीलीभीत में भी बनाया जाना है। इसकी घोषणा के बाद भवन निर्माण के लिए जगह चिन्हित करने के निर्देश तो कर दिए गए हैं, लेकिन कई माह बाद भी जिम्मेदार जमीन नहीं तलाश सके हैं। 

जिस वजह से मुहिम धरातल पर शुरू नहीं हो सकी है। शासन इसे लेकर संजीदा है, लेकिन जमीन न मिलने से पेंच फंस गया है। साढ़े तीन से 10 एकड़ तक जमीन चाहिए। जिसके लिए डीएम ने समस्त एसडीएम को भी निर्देशित किया है। ताकि जल्द शुरुआत कराई जा सके।

शासन की ओर से जिलों में प्री- प्राइमरी से लेकर इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई एक छत के नीचे शुरु कराने के लिए सितंबर 2023 में मुख्यमंत्री कंपोजिट विद्यालय खोलने की घोषणा की गई थी। इस योजना के तहत  एक परिषदीय कंपोजिट स्कूल को मुख्यमंत्री कंपोजिट स्कूल में तब्दील किया जाएगा। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग मानक पूरा करने वाले स्कूल के चयन करने के निर्देश दिए गए थे। इसके लिए 10 एकड़ जमीन को चिन्हित करना है। 

यहां पर कक्षा-01 से 08 व 09 से 12 के लिए अलग-अलग पुस्तकालय साथ ही कक्षा नौ से इंटरमीडिएट तक रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान की माड्यूलर लैब बनाई जाएगी। खेल का मैदान व ओपन जिम के साथ मल्टीपल एक्टीविटी हॉल, सोलर पैनल,  वॉटर प्लांट, मिड-डे-मील किचन व डायनिंग हॉल, वॉशिंग एरिया, अग्नि शमन यंत्र व ऑनलाइन सीसीटीवी कैमरों की सुविधा से तैयार किया जाएगा। 

इसको लेकर स्कूली शिक्षा महानिदेशालय की ओर से बीएसए को जगह तलाशने के लिए निर्देशित किया गया। मगर छह माह बीतने के बाद भी स्कूल के लिए जगह की तलाश पूरी नहीं हो सकी। पूर्व में शासन की ओर से बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों का जवाब तलब भी किया गया , लेकिन इसके बाद भी जगह की तलाश पूरी नहीं हो सकी। 

हांलाकि बेसिक शिक्षा विभाग के निर्माण विंग के अनुसार बरखेड़ा में एक जगह देखी गई है। जिसकी जांच पड़ताल चल रही है। शासन की ओर से मुख्यमंत्री कंपोजिट मॉडल विद्यालय पीलीभीत को मिला है। जिसमें  प्री- प्राइमरी से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई कराई जाएगी। भवन के  लिए शासन के निर्धारित मानक के तहत जमीन तलाशी जा रही है। कुछ जमीन देखी गई है। जिनका सर्वे कराकर प्रशासन से अनुमति ली  जाएगी।- अमित कुमार सिंह,  बीएसए

ये भी पढे़ं- Pilibhit: 269 करोड़ से बनेगा शारदा नदी पर पुल, 94 करोड़ की पहली किस्त जारी

 

 

संबंधित समाचार