मुरादाबाद : 57 की खोली हिस्ट्रीशीट, फरार 408 हिस्ट्रीशीटरों की खोज में जुटी पुलिस
पुलिस को 7910 लोग जरायम की दुनिया छोड़ने की कोशिश में मिले, मुरादाबाद में 38 हिस्ट्रीशीटर छोड़ गए दुनिया
हिस्ट्रीशीटरों,
मुरादाबाद, अमृत विचार। अपराधी भले ही अपनी गतिविधि से पुलिस को बेखबर समझ रहे हों लेकिन, ऐसा है नहीं। पुलिस अपराधियों एवं हिस्ट्रीशीटरों की एक-एक गतिविधि पर नजर बनाए हुए है। इनके विरुद्ध निगरानी अभियान चलाए जा रहे हैं। हर रोज उनकी लोकेशन बीट दरोगा-कांस्टेबल से लेकर थाना व अन्य उच्च स्तर के अधिकारी ले रहे हैं। इसी क्रम में पुलिस ने परिक्षेत्र के 57 हिस्ट्रीशीटरों की हिस्ट्रीशीट भी खोल दी है। इनके विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की योजना बन रही है। वहीं, फरारी काट रहे 408 हिस्ट्रीशीटरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उनके संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी कर रही है।
इन अपराधियों की वर्तमान गतिविधि जांच के दौरान पुलिस को ऐसे भी मिले हैं, जो वर्तमान में अपराध की दुनिया से दूरी बना लिए हैं। ऐसे लोगों को पुलिस ने कानून को मानने वालों की श्रेणी में रखकर उनमें सुधार की गुंजाइश मान ली है। परिक्षेत्र के जिलों में ऐसे लोगों की संख्या 7910 है। वैसे यह एक बड़ी संख्या है, जो अब अपराध से निष्क्रिय हो चले हैं। जाहिर है कि अपराधियों में कानून का खौफ बढ़ा है। अपराध से निष्क्रिय होने के बाद वह लोग पुलिस के संपर्क में भी रहने की कोशिश में जुट रहते हैं। थाने पहुंचकर अपनी सफाई भी पेश कर रहे हैं। यही नहीं, अपराध छोड़कर अपने कार्य में व्यस्त हो चुके कुल 79 हिस्ट्रीशीटरों की फाइलों को बंद भी कर दिया है। सात अन्य अपराधियों की भी फाइलें विभिन्न कारण से पुलिस ने बंद की हैं।
विभिन्न कारण से निगरानी में गैर हाजिर मिले अपराधी
परिक्षेत्र के जिलों में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की अभियान चलाकर निगरानी की है। इसमें पुलिस को कुल 146 आरोपी घर-गांव से गैर हाजिर मिले हैं। इनके परिजन ने पुलिस को घर से बाहर दूर जाकर रोजगार में व्यस्त हो जाना बताया है। लेकिन, पुलिस इन पर भी अपनी निगाह बनाए है। ऐसे अपराधियों में सबसे अधिक संख्या 70 बिजनौर जिले की है, जबकि 43 आरोपी रामपुर और 33 अमरोहा जिले के हैं। सत्यापन के दौरान पुलिस को पता चला है कि कुल 45 हिस्ट्रीशीटरों की मृत्यु हो चुकी है लेकिन, ये लाेग पुलिस के अभिलेखों में जीवित थे। जिनकी अब फाइलें बंद कर दी गई हैं। इन मृतक अपराधियों में सबसे अधिक संख्या 38 मुरादाबाद जिले के लोगों की है, जबकि अमरोहा जिले के सात हिस्ट्रीशीटर हैं, जो अब दुनिया में नहीं रहे हैं।
अपराध छोड़ने को तैयार नहीं 12 हिस्ट्रीशीटर
सत्यापन के दौरान पाया गया है कि मुरादाबाद में 12 हिस्ट्रीशीटर ऐसे हैं जो जरायम की दुनिया छोड़ने को तैयार नहीं हैं। वह आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय हैं। ऐसे लोगों की पुलिस ने हिस्ट्रीशीट भी खोल दी है। इस तरह अन्य कुल 45 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट बिजनौर, रामपुर, अमरोहा व संभल पुलिस ने भी खोल दी है। बताया जा रहा है कि पुलिस इन अपराधियों की गिरफ्तारी और उनके विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की योजना में है।
हिस्ट्रीशीटरों के विरुद्ध हम बहुत सख्ती से पेश आ रहे हैं। उनकी वर्तमान गतिविधियों की जांच कराई है, जो अपराधी फरार हैं उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित कर दी हैं। अपराधियों में कानून का खौफ है, काफी संख्या में लोग अपराध से मुंह मोड़ चुके हैं।- मनिराज जी, डीआईजी
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : ठगी का आरोपी जेल जाने से पहले हत्या करने की दे रहा धमकी, DIG के निर्देश पर दर्ज हुई FIR
