भीमताल: नेपाल से भगाकर लाई नाबालिग भीमताल में बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

भीमताल, अमृत विचार। भीमताल पुलिस ने नेपाल से भगाकर आई एक नाबालिग को बरामद किया है। थानाध्यक्ष जगदीप नेगी ने बताया कि नेपाल से एक बालिका को भीमताल भगाकर लाया गया था। जिसे मिशन मुक्ति फाउंडेशन के साथ पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिक यूनिट व थाना पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद ढुंगशिल क्षेत्र से रेस्क्यू किया।

पूछताछ में बालिका ने बताया कि उसे इशराफिल अंसारी नामक युवक दिसंबर में नेपाल से भगाकर आया था। बालिका की सीडब्लूसी में कॉउंसलिंग कराई गई, जिसके बाद सात मार्च को थाना भीमताल में मामला दर्ज किया गया था। मामले की विवेचना उपनिरीक्षक मंजू ज्याला कर रहीं थी। नाबालिक को भगाकर लाने वाले आरोपी को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।

संबंधित समाचार