Karauli Sarkar: करौली शंकर महादेव धाम से निकाली गई पतस यात्रा...नशा मुक्त- शोक और रोग मुक्त भारत का गूंजा नारा
करौली शंकर महादेव धाम से निकाली गई पतस यात्रा
कानपुर, अमृत विचार। करौली शंकर महादेव धाम करौली से अमावस्या पर तपस यात्रा निकाली गई। यात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए सरसैया घाट पर पहुंची। इसमें तीन हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। सरसैया घाट पर मां गंगा की आरती के साथी ही पूर्वज मुक्ति को हवन किया गया। भजन संध्या में श्रद्धालु भजनों पर झूम उठे।
करौली शंकर महादेव ने कहा कि पूर्वजों की मुक्ति से ही आपका जीवन सुखमय होगा। यह उन सभी का सौभाग्य है कि जो आज यहां पूर्वज मुक्ति के लिए गंगा तट पर हवन किया। उन्होंने कहा कि घर के बुजुर्गों की सेवा जरूर करें। जो हमारे बीच नहीं हैं उनकी मुक्ति के लिए इससे अच्छा कोई और अवसर नहीं है।
.jpg)
इस दौरान भजन संध्या में श्रद्धालु भजनों पर झूम उठे। उन्होंने नशा मुक्त-शोक मुक्त व रोग मुक्त भारत का संदेश दिया। कहा कि संकल्प लें कि न खुद नशा करेंगे और न ही दूसरों को करने देंगे। करौली शंकर महादेव ने कहा कि नशा सिर्फ आपको बर्बाद नहीं करता है ये आपके पूरे परिवार को बर्बाद करता है।
सरसैया घाट पर भक्तों ने गंगा में दीपदान किया। जब एक साथ हजारों दीप गंगा की लहरों पर आगे बढ़े तो ऐसा लगा मानों मां गंगा ने दीपों की झिलमिल चूनर ओढ़ ली हो। इस दौरान हर- हर गंगे, हर- हर महादेव और हरि- हर का उद्घोष होता रहा।
तपस यात्रा में भारत को नशा मुक्त, रोग मुक्त, शोक मुक्त बनाने का नारा गूंजता रहा। शंकर सेना उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष सुबोध चोपड़ा ने बताया कि करौली शंकर महाराज को आरोप-प्रत्यारोप से कोई फर्क नहीं पड़ता। आज तो कलयुग है, सतयुग और द्वापर में भी तमाम संतों पर आरोप-प्रत्यारोप लगे। महासचिव धर्मेश द्विवेदी, बृजेंद्र आदि उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें- Kanpur: हाय मेरा लाल! एक बार चेहरा तो दिखा दो...तीन दोस्तों की उठी अर्थी, चीत्कारों से गूंज उठा इलाका, देखें- PHOTOS
