बरेली: सात महीने में 26 हजार किसानों ने जमीन बंधक रखकर लिया कर्ज
भूलेख पोर्टल के भूमि बंधक डैशबोर्ड के आंकड़ों की गवाही, तंगी के दौर से गुजर रहे हैं जिले के किसान, हजारों को लोन भी नहीं मिला
अनुपम सिंह/बरेली,अमृत विचार। किसानों के कर्ज लेने के सरकारी आंकड़े उनकी हालत बयान कर रहे हैं। आय दोगुनी करने के दावों के बीच पिछले सात महीनों में जिले के 26 हजार किसानों ने अपनी जमीनें बंधक रखकर कर्ज लिया है। हजारों किसान ऐसे भी हैं जो भागदौड़ करते रह गए लेकिन उन्हें बैंकों से कर्ज नहीं मिल पाया।
सरकार की ओर से सम्मान निधि जैसी तमाम योजनाएं किसानों को सीधा लाभ पहुंचाने के लिए चलाई जा रही हैं लेकिन दूसरा पहलू यह भी है कि तमाम किसानों की माली हालत खराब हो रही है और वे बहुत तेजी से कर्ज के बोझ के नीचे दबते जा रहे हैं। ये ऐसे किसान हैं जिनका जीवनयापन खेती की आय पर ही निर्भर है। भूलेख पोर्टल के भूमि बंधक डैशबोर्ड का आंकड़ा इसकी गवाही दे रहा है। इस पोर्टल पर बैंकों से कर्ज लेने वाले किसानों का ब्योरा सितंबर 2023 से ऑनलाइन किया गया है।
इन सात महीनों में आंकड़ों के अनुसार जिले भर में बैंकों से कर्ज लेने के लिए 29706 किसानों ने आवेदन किए हैं, इसमें से 26586 किसानों के नाम बैंक लोन के लिए खतौनी में दर्ज हो गए हैं। यानी इतने किसानों को बैंक से लोन जारी कर दिया गया है। पोर्टल पर अपलोड आंकड़े बताते हैं कि सदर तहसील से 4408, फरीदपुर से 5275, मीरगंज से 2796, आंवला में 5675, बहेड़ी से 5316 और नवाबगंज से 6236 किसानों ने लोन के लिए आवेदन किए हैं। इनमे अलग-अलग कारण बताकर 215 फाइलें निरस्त कर दी गई हैं। सितंबर 2023 से पहले कितने किसानों ने लोन लिया, यह आंकड़ा ऑनलाइन नहीं है। माना जा रहा है कि इन किसानों की संख्या और ज्यादा हाेगी।
नवाबगंज-आंवला के किसानों ने लिया सर्वाधिक कर्ज
आवेदनों की संख्या के हिसाब से देखा जाए तो सबसे ज्यादा कर्ज नवाबगंज के किसानों ने लिया है। यहां 6236 आवेदनों में से 6140 किसानों को कर्ज बैंकों से स्वीकृत हुआ है। दूसरे नंबर पर आंवला तहसील है जहां 5675 किसानों ने आवेदन किया था, इनमें से 5359 काे लोन जारी कर दिया गया है।
बहेड़ी तहसील की सबसे ज्यादा फाइलें निरस्त
लोन की सबसे ज्यादा फाइलें बहेड़ी तहसील के किसानों की निरस्त की गई हैं। यहां 1399 किसानों की फाइलें निरस्त हुईं। इसके बाद दूसरे नंबर मीरगंज है जहां 710 फाइलें निरस्त हुईंं। फरीदपुर में 32, नवाबगंज से 10 फाइलें निरस्त हुईं। सदर तहसील और आंवला से एक भी फाइल निरस्त नहीं की गई।
लोन की सबसे ज्यादा फाइलें आंवला में लंबित
लोन के सबसे ज्यादा आवेदन भी आंवला तहसील में लंबित हैं। सदर तहसील में 68, फरीदपुर में 109, मीरगंज में 155, आंवला में 316, बहेड़ी में 235, नवाबगंज में 86 मामले लंबित हैं। लंबित आवेदनों का निस्तारण न होने पर पिछले दिनों आयुक्त एसवी एस गंगाराव ने तेजी लाने के आदेश दिए थे। दरअसल, 21 फरवरी को हुई समीक्षा में पाया गया कि भूमि बंधक के लिए तहसीलदार, तहसील कार्यालय, निबंधन विभाग के स्तर पर हजारों आवेदन लंबित पड़े हैं।
ये भी पढ़ें- Bareilly News: तौकीर रजा कब होंगे गिरफ्तार?, कोर्ट में पेश करने के लिए पुलिस के पास 48 घंटे
