Bareilly News: तौकीर रजा कब होंगे गिरफ्तार?, कोर्ट ने पुलिस को 13 मार्च को पेश करने का दिया आदेश
बरेली, अमृत विचार: अदालत ने मौलाना तौकीर रजा को गिरफ्तार करके पेश करने के लिए पुलिस को सिर्फ 48 घंटे का वक्त दिया है। पुलिस अधिकारी भी समय कम होने की बात कहते हुए गिरफ्तारी के लिए तैयारी करने का दावा कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि टीम गठित कर तौकीर की तलाश में भेजी जा रही है।
अदालत में अगली सुनवाई 13 मार्च को होनी है। पुलिस को इसी तारीख पर तौकीर को कोर्ट में पेश करना है। एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने बताया कि सीओ फर्स्ट संदीप कुमार सिंह को तौकीर रजा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के लिए निर्देश जारी कर दिया गया है। कोर्ट के आदेश के मुताबिक इंस्पेक्टर प्रेमनगर के खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई की जाएगी। सीओ संदीप कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस टीम गठित कर दी गई है। जल्द ही तौकीर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पहली बार था पुलिस के पास पूरा समय
अदालत ने पांच मार्च को तौकीर रजा खां को 2010 के दंगे का मुख्य अभियुक्त करार देकर 11 मार्च को तलब किया था। पुलिस के पास पर्याप्त समय था लेकिन पुलिस ने कोर्ट के आदेश को गंभीरता से नहीं लिया। कभी तौकीर के दिल्ली में होने की बात कहकर टालती रही तो कभी घर पर समन चस्पा करने का हवाई दावा करती रही।
कोर्ट की टिप्पणी...
अदालत ने सोमवार को पुलिस की कार्यप्रणाली पर यह कहते हुए भी कड़ी नाराजगी जताई कि तौकीर तीन हफ्ते पहले प्रशासन और जिले की कानून व्यवस्था के लिए चुनौती बने हुए थे लेकिन अब जिले की पुलिस उसे ढूंढ नहीं पा रही है।
अदालत के लिए यह बहुत आश्चर्यजनक बात है। साफ है कि पुलिस अभियुक्त मौलाना रजा खां का सहयोग कर रही है। विश्लेषण से साफ है कि मौलाना तौकीर कोर्ट के समक्ष उपस्थित नहीं होना चाहता। वह फरार हो गया है या कोर्ट के समन का जानबूझकर पालन नहीं कर रहा है। कोर्ट के आदेश की एक प्रति आईजी बरेली रेंज को भी भेजी गई है।
इनके विरुद्ध भी गैरजमानती वारंट
सोमवार को अदालत में हाजिर न होने पर आरोपी अमजद अहमद, आरिफ, निसार अहमद, अबरार, राजू उर्फ राजकुमार, कौशर के विरुद्ध भी कोर्ट ने गैरजमानती वारंट जारी किया है। राजू, हसन, शोबी रजा, नईम, यासीन की हाजिरी माफी अंतिम अवसर के साथ स्वीकृत की।
यह भी पढ़ें- बरेली: इज्जतनगर मंडल के 21 OSOP स्टॉल का PM मोदी करेंगे वर्चुअल लोकार्पण
