कानपुर सेंट्रल पर आने वाले यात्री अब स्टेशन पर ही खरीद सकेंगे लेदर से जुड़े सामान; स्टेशन पर लगेंगे इन सामानों के स्टॉल...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। पीएम नरेन्द्र मोदी अहमदाबाद से मंगलवार को वर्चुअली रेलवे स्टेशनों पर चल रही योजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इस दौरान कानपुर में मेमू शेड, कोचिंग काम्प्लेक्स डीएफसी पूर्वी व पश्चिम डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का लोकार्पण होगा। इसी दौरान वन स्टेशन, वन प्रोडक्ट के तहत गोविंद नगर, अनवरगंज, कानपुर सेंट्रल व पनकी में स्टालों की शुरुआत होगी। यहां स्टालों पर यात्री इत्र और लेदर उत्पाद खरीद सकेंगे। 

यह जानकारी उत्तर मध्य रेलवे कानपुर सेंट्रल के डिप्टी सीटीएम आशुतोष सिंह व सहायक वाणिज्य प्रबंधक संतोष त्रिपाठी ने दी। उन्होंने बताया कि मेमू शेड में अब मेमू की मरम्मत का काम हो सकेगा। अभी इसके लिए ट्रेनों को गाजियाबाद जाना होता था। इससे मेमू का लखनऊ समेत विभिन्न रूटों पर संचालन भी संभव होगा। फिलहाल बालामऊ में आईसीएफ कोच वाली पैसेंजर चलती है, जिसे बदलकर नई मेमू की रेक लगाई जाएगी। 

वार्ता में बताया गया कि एनसीसी में चौथी पिट लाइन भी बनेगी। इसी तरह वंदे भारत की मेंटेनेंस के लिए जगह भी चिन्हित कर ली गई है, इसे मेमू शेड के पीछे खाली जगह पर कोचिंग कांम्प्लेक्स विकसित कर तैयार किया जाएगा। जन औषधि केंद्र के स्टाल भी खोले जाएंगे। सेंट्रल के कैंट छोर पर तीन नंबर गेट के सामने कोच रेस्टोरेंट खोला जाएगा, जिसकी टेंडर प्रक्रिया चल रही है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: शहरवासियों के लिए खुशखबरी: रिंग रोड का पीएम नरेंद्र मोदी ने किया वर्चुअल शिलान्यास; अंडरपास का निर्माण भी शुरू

संबंधित समाचार