विधायक ने श्रावस्ती एयरपोर्ट पर विमान को झंडी दिखाकर किया रवाना

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

श्रावस्ती, अमृत विचार। जनपद के कटरा श्रावस्ती स्थित नवनिर्मित एयरपोर्ट पर  विधायक श्रावस्ती रामफेरन पाण्डेय जी ने विमान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उल्लेखनीय है कि इस नवनिर्मित एयरपोर्ट का शुभारम्भ प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी द्वारा आजमगढ़ से वर्चुअल माध्यम से किया गया था। जिसके तहत आज श्रावस्ती एयरपोर्ट से जनपद लखनऊ के लिए 19 सीटर विमान से हवाई सेवा का संचालन प्रारम्भ किया गया।

इस अवसर पर  विधायक ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी के कर कमलों द्वारा आज इस महत्वाकांक्षी जनपद में हवाई सेवा का संचालन किया गया है। हवाई यात्रा के संचालन से निश्चित ही इस जनपद का किसान जो सपना देखता था कि हवाई चप्पल पहनकर हवाई यात्रा करेगें। आज उनके इस सपने को प्रधानमंत्री द्वारा साकार कर दिया गया है। जिससे जिले के पर्यटन के साथ-साथ जनपद के विकास में भी तेजी आयेगी और जनपद का चहुंमुखी विकास सम्भव हो सकेगा। इस अवसर पर श्रावस्ती एयरपोर्ट अथारिटी के निदेशक कुमार ज्ञानू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें -मीना जायसवाल प्रयागराज की प्रत्याशी घोषित, कार्यकर्ता सम्मलेन में हुई घोषणा

संबंधित समाचार