बहराइच में तेज रफ्तार ऑटो की टक्कर से क्रॉसिंग का बैरियर टूटा, लगा जाम

बहराइच में तेज रफ्तार ऑटो की टक्कर से क्रॉसिंग का बैरियर टूटा, लगा जाम

बहराइच, अमृत विचार। गोंडा बहराइच मार्ग पर स्थित रेलवे क्रॉसिंग का बैरियर बुधवार दोपहर में ऑटो की टक्कर से टूट गया जिसके चलते वाहनों के कतार लग गई क्रॉसिंग सही होने के बाद ही आवागमन के लिए खोला गया। इस दौरान यात्रियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा। 

बहराइच गोंडा राजमार्ग पर रेलवे का ऑटोमेटिक क्रॉसिंग स्थित है। बुधवार दोपहर में दो बजे के आसपास गोंडा से बहराइच डेमो ट्रेन आ रही थी। जिसके चलते 40/एसपीएल क्रॉसिंग बंद थी। इसी दौरान बहराइच से गोंडा जा रहे आटो सवार ने तेज रफ्तार में बैरियर में टक्कर मार दी। जिसके चलते क्रॉसिंग टूट गया। ट्रेन जाने के बाद भी क्रॉसिंग बंद रहा। इससे जाम लग गया। रेलवे पुलिस की सूचना पर मौके पर रेलवे का कर्मचारी पहुंचा। उसने क्रॉसिंग के बैरियर को सही किया। इसके बाद क्रॉसिंग ऊपर उठाया गया। इसके बाद आवागमन बहाल हो सका। जीआरपी थानाध्यक्ष श्यामराज ने बताया कि आटो की टक्कर से क्रॉसिंग टूटी थी जिसे सही कर दिया गया है। 

ये भी पढ़ें -पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर केमिकल लदा वाहन पलटा, एक की मौत, छह घायल