सुलतानपुर: दीवानी मुख्य गेट बंद कर धरने पर बैठे अधिवक्ता, चल रहा जोरदार हंगामा, जानें वजह... 

सुलतानपुर: दीवानी मुख्य गेट बंद कर धरने पर बैठे अधिवक्ता, चल रहा जोरदार हंगामा, जानें वजह... 

सुलतानपुर, अमृत विचार। कादीपुर की कोर्ट में अखंडनगर और कादीपुर थानों से संबंधित चालानी और परिवाद के मुकदमों को ट्रांसफर किए जाने को लेकर आंदोलित वकीलों की हड़ताल शुक्रवार को जारी रही। शुक्रवार से वकीलों के हड़ताल कर दीवानी न्यायालय में प्रवेश तथा कम्प्यूटर विभाग में प्रार्थनापत्र देने पर पाबंदी लगा दी। वकीलों ने दीवानी का मुख्य गेट बंद कर गेट पर धरना प्रदर्शन कर ज्यूडशरी ट्रांसफर पर घोर विरोध दर्ज करा रहे हैं। 

बार अध्यक्ष अरविंद पांडेय ने काम करने वाले वकीलों पर एक हजार रुपए अर्थदण्ड लगाकर उनकी सदस्यता रद्द करने का फरमान जारी किया हुआ है। अधिवक्ता अरविंद सिंह राजा ने कहा कि लम्बित मुकदमों का ट्रांसफर उनकी एक जनहित याचिका में पारित हाईकोट के आदेश की अवमानना है। कामकाज ठप होने से वादकारी और वकील परेशान दिखे।

Untitled-9 copy

सुबह से ही दीवानी गेट बंद कर अधिवक्ता सड़क पर ही धरने पर बैठ गए हैं। इस दौरान कलेक्ट्रेट की तरफ जाने वाले रास्ते को बाइक खड़ी कर बंद कर दिया गया है। इधर से गुजरने वालों लोगों को भी काफी परेशानी हो रही है। मुख्य गेट के सामने सड़क से आवाजाही भी बंद कर दिया गया है। जिससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। बड़ी संख्या में वादकारी भी यहां पहुंचे हैं, लेकिन वकीलों की हड़ताल की वजह से उन्हें निराश होना पड़ रहा है। 

यह भी पढे़ं: हरदोई: राजकीय सम्प्रेक्षण गृह में तैनात कांस्टेबिल दो होमगार्ड पर केस दर्ज, जानिए क्या है मामला?

ताजा समाचार

Fatehpur News: प्रेमिका के साथ मिलकर पति ने पत्नी को किया मारने का प्रयास...एएसपी के आदेश पर पुलिस ने दर्ज की FIR
संभल : चुनाव ड्यूटी के साथ मां का फर्ज भी निभा रहीं महिला कार्मिक
रामपुर : पंचायत में गए ग्रामीण को लाठी-डंडों से पीटकर किया घायल, चार लोगों पर रिपोर्ट दर्ज
Farrukhabad: रोडवेज बस स्टेशन प्रभारी को डग्गामार बस में बंधक बनाकर जमकर पीटा, चालक ने बाइक सवार दो रौंदा, पढ़ें- पूरा मामला
राजनाथ सिंह के नामांकन को लेकर सड़कों पर निकले समर्थक, रथ पर सवार राजनाथ का हो रहा स्वागत
अफगानिस्तान के दस लाख शरणार्थी पाकिस्तान में, अब निर्वासन की आशंका के मद्देनजर छिपकर रह रहे