हरदोई: राजकीय सम्प्रेक्षण गृह में तैनात कांस्टेबिल दो होमगार्ड पर केस दर्ज, जानिए क्या है मामला? 

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

हरदोई। दुष्कर्म, पाक्सो एक्ट और एससी-एसटी के तहत राजकीय सम्प्रेक्षण गृह में बंद किशोर बंदी के वहां से भाग जाने के मामले में जेल अधीक्षक ने बंदी के अलावा वहां ड्य़ूटी पर तैनात कांस्टेबिल, दो होमगार्ड, केयर टेकर और दो चतुर्थ श्रेणी कर्मियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। मामले की जांच एसआई हरिनाथ को सौंपी गई है।

बताते चलें कि गुरुवार को लोनार थाने के दुलारपुर निवासी किशोर छोटू पुत्र भइया लाल राजकीय सम्प्रेक्षण गृह से भाग निकला था। उसे तीन दिन पहले ही 12 मार्च को धारा 376/363 आईपीसी/पाक्सो एक्ट/एससी-एसटी के तहत वहां बंद किया गया था।

इस मामले में जेल अधीक्षक ने कोतवाली शहर में तहरीर देते हुए किशोर छोटू के अलावा वहां ड्य़ूटी पर तैनात कांस्टेबिल सुन्दरम, होमगार्ड अखिलेश, सकटे लाल,केयर टेकर मोलहेराम और दो चतुर्थ श्रेणी कर्मी (आउट सोर्सिग) अवधेश व राजकुमार के खिलाफ धारा 223/224 के तहत केस दर्ज कराया है। मामले की जांच कोतवाली शहर में तैनात एसआई हरिनाथ को सौंपी गई है।

यह भी पढे़ं: बलरामपुर का है गौरवशाली इतिहास, यहीं से अटल जी ने दिया सुशासन का विचार: सीएम योगी

संबंधित समाचार