पीलीभीत: डकैती में नपे इंस्पेक्टर, बीडीओ को भारी पड़ी बीडीसी की नाराजगी...जानिए पूरा मामला 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

पूरनपुर, अमृत विचार: लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले तहसील में तीन अधिकारियों के तबादले हुए हैं। तहसीलदार हबीबुर्रहमान को कलीनगर भेजा गया है। खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार बीसलपुर और पूरनपुर कोतवाल प्रवीण कुमार लाइन हाजिर कर दिए गए। शुक्रवार को तीनों के स्थानांतरण से तहसील में हलचल मची रही।

बता दें कि कोतवाली क्षेत्र के बंडा मार्ग पर स्थित रम्पुरा गांव में व्यापारी सुनील गुप्ता के घर 30 जनवरी की रात आठ बजे डकैती पड़ी थी। डकैतों ने परिवार को बंधक बनाकर 40 लाख की लूटपाट की थी। तत्कालीन एसपी अतुल शर्मा ने घटना के खुलासे के लिए टीम बनाकर प्रयास किए लेकिन असफल रहे।

नवागत एसपी अविनाश पांडेय ने चार्ज लेने से पहले घटनास्थल का दौरा किया था। स्थानीय पुलिस को निर्देशित किया था कि डकैती के खुलासे तक सोना नहीं है। पुलिस की चारों टीमें दिनरात खुलासे में जुटी रहीं। मगर कोतवाल प्रवीण कुमार डकैती कांड को लेकर नवागत एसपी की कसौटी पर खरे नहीं उतर सके।

एसपी ने उन्हें पुलिस लाइन भेज दिया है। अब इंस्पेक्टर संजीव कुमार शुक्ला को पूरनपुर कोतवाल बनाया गया है। वह अभी तक सुनगढ़ी थाने के प्रभारी निरीक्षक थे। अब सुनगढ़ी थाने की कमान पवन कुमार पांडे को को सौंपी गई है।

इधर, क्षेत्र पंचायत के ठेकों की सौदेबाजी पर बीडीसी सदस्यों के विरोध पर खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार सिंह कार्यवाही की जद में आए हैं। उन्हें बीसलपुर भेजा गया है। वहीं, बीसलपुर के बीडीओ शीरीष वर्मा को पूरनपुर का दायित्व मिला है। बता दें कि पिछले एक पखवाड़े से ब्लॉक सियासी अखाड़ा बना है।

क्षेत्र पंचायत के करीब 4.50 करोड़ रुपयों के ठेकों को लेकर सौदेबाजी और अकाउंटेंट के साथ अभद्रता की घटना पर बीडीओ और पूर्व ब्लॉक प्रमुख के पति अतेंद्रपाल सिंह आमने-सामने थे। बीडीसी सदस्य बीडीओ के विरोध में लामबंद हुए थे।  

पिछले दिनों उन्होंने दोबारा धरना दिया था। इसके बाद एसडीएम ने तीसरी बार जारी टेंडर निरस्त कर दिए थे और अब शुक्रवार को अरुण कुमार सिंह के ट्रांसफर की सूचना जारी हो गई। वहीं, तहसीलदार हबीबउर्रहमान को कलीनगर तहसील की जिम्मेदारी सौंपी गई है। चर्चा है कि हाल में एक जनप्रतिनिधि उनसे असंतुष्ट हो गए थे।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: जानिए कौन सी बीमारी की चपेट में आए दुधारू पशु, दूध देना भी कर रहे बंद

संबंधित समाचार