प्रतापगढ़: महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट
कुण्डा / प्रतापगढ़, अमृत विचार। प्रेमी के साथ मिलकर महिला ने पति की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना का खुलासा करने के बाद पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
नवाबगंज थाना क्षेत्र के दयालपुर गांव निवासी शिवकुमार पुत्र राम लखन 28 की शादी वर्ष 2021 में संग्रामगढ के कामापट्टी टिढोसे निवासी राकेश की पुत्री स्मृति के साथ विवाह हुआ था। जिससे एक पुत्र व डेढ़ वर्षीय पुत्री भी है। बीते नौ मार्च दिन की रात स्मृति अपने प्रेमी कुलदीप पुत्र बृजलाल निवासी उमरिया संग्रामगढ़ के साथ मिलकर पहले पति को करंट लगाया और उसके बाद बिजली के तार से दोनों मिलकर शिवकुमार का गला दबा कर मार डाला। उसके बाद प्रेमी फरार हो गया। स्मृति ने बिलखते हुए परिजनों को बताया कि शिव कुमार करंट के चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौत हो गई। जिसके बाद परिजन उसे तुरंत जिला अस्पताल रायबरेली ले गए। जहां पर चिकित्सकों ने शिव कुमार को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पोस्टमार्ट के बाद रविवार की शाम ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। परिजन घर का बिखरा सामान व शिव कुमार के गले में काला निशान देखकर मामले को संदिग्ध मान रहे थे। जिस पर मृतक के छोटे भाई राकेश ने नवाबगंज थाने में हत्या की आशंका जताते हुए नवाबगंज थाने में तहरीर दी।
जिस पर नवाबगंज पुलिस सक्रिय हो गई। पुलिस मृतक की पत्नी स्मृति से पूछताछ करने लगी।पूछताछ के दौरान उसने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या करने की बात कबूला।इसके बाद नवाबगंज पुलिस को दूसरे आरोपित कुलदीप को भी पकड़ने में सफलता मिल गई। कुलदीप शुक्रवार की सुबह आलापुर तिराहा से हरियाणा जाने की फिराक में थाज तभी मुखबिर की सूचना पर नवाबगंज पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। हत्या में इस्तेमाल किया गया बिजली का वायर भी बरामद कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एसओ धीरेंद्र ठाकुर ने बताया कि महिला और उसके प्रेमी को आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें -सेवा न करने पर वेतन का हकदार नहीं कर्मचारी :हाई कोर्ट
