Lok Sabha Elections: साथ लेकर चले 50 हजार रुपए से ज्यादा तो देना होगा हिसाब, SSP ने 84 टीमें की गठित
बरेली, अमृत विचार: लोक सभा चुनाव में रुपये बांटने वालों पर नजर रखने के लिए एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने 84 टीमें गठित की हैं। टीमों ने सुबह से देर रात तक वाहनों की तलाशी शुरू कर दी है।
टीमों में मजिस्ट्रेट और पुलिस के अधिकारियों को शामिल किया गया है। इन टीमों की मानिटरिंग उच्चाधिकारी एक एप के माध्यम से कर रहे हैं। चुनाव के दौरान अगर कोई व्यक्ति 50 हजार रुपये से अधिक लेकर जाता पाया गया तो उसे कागजात दिखा कर पूरा हिसाब देना होगा। अगर वह ऐसा नहीं कर पाएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
इसके अलावा फोर्स के साथ शहर और देहात में पुलिस अधिकारी लगातार फ्लैग मार्च भी कर रहे हैं। पुलिस ने पिछले दो माह में 13 गैंगस्टर के मुकदमे दर्ज कर 51 अभियुक्तों को जेल भेजा है। इसके अलावा गुंडा एक्ट के तहत 158 पर कार्रवाई की गई है और 36 अपराधियों को जिला बदर किया गया है।
पुलिस ने मादक पदार्थों की सप्लाई करने वाले पर कार्रवाई कर करीब 16 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ बरामद किए हैं। जिले की सीमाओं पर भी सख्ती बढ़ा दी गई हैं। सोमवार को सीओ प्रथम पंकज श्रीवास्तव के नेतृत्व में चौकी चौराहे पर वाहनों का चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान वाहनों में लगे झंडे, बैनर भी हटवाए गए। हूटर लगाकर फर्राटा भर रहे वाहनों से हूटर और काली फिल्म उतरवाई गई।
चुनाव को शांति तरीके से कराने के लिए पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली है। चुनाव में वोटरों को लुभाने के लिए रुपये न बांटे जा सकें, इसके लिए 84 टीमें गठित की गई हैं। जो देर रात तक वाहनों की चेकिंग कर रही हैं---घुले सुशील चंद्रभान, एसएसपी।
यह भी पढ़ें- बरेली: नरसिंह मंदिर से निकाली पताका यात्रा, कल से रामलीला का मंचन
