आगरा: बम मिलने की सूचना से मची अफरा-तफरी, मौके पर पहुंची पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

आगरा। आगरा में एक खोखे के नीचे बम मिलने की सूचना से वहां अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस के साथ बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया। जिसके बाद जिस जगह बम मिलने की सूचना मिली है उसे पूरी तरह से खाली करा दिया गया है। 

बता दें मामला आगरा के जगदीशपुरा थाने के वायु विहार का है। फिलहाल पुलिस मौके पर कार्रवाई में जुटी हुई है। वहीं पुलिस ने पूरे इलाके की अच्छे से जांच की है, लेकिन पुलिस को वहां पर किसी भी तरह का बम या विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला। इस बारे में पुलिस का कहना है कि ये किसी की शरारती हरकत हो सकती है। पुलिस आरोपी को जल्द से गिरफ्तार कर पूछताछ करेगी।

ये भी पढे़ं- Agra: दरिदों ने होटलों में बंधक बनाकर दो दिन तक 8वीं की छात्रा से किया गैंगरेप, किशोरी ने घर पहुंचकर बताई आपबीती तो परिजनों के उड़े होश

 

संबंधित समाचार