आगरा: बम मिलने की सूचना से मची अफरा-तफरी, मौके पर पहुंची पुलिस
आगरा। आगरा में एक खोखे के नीचे बम मिलने की सूचना से वहां अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस के साथ बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया। जिसके बाद जिस जगह बम मिलने की सूचना मिली है उसे पूरी तरह से खाली करा दिया गया है।
बता दें मामला आगरा के जगदीशपुरा थाने के वायु विहार का है। फिलहाल पुलिस मौके पर कार्रवाई में जुटी हुई है। वहीं पुलिस ने पूरे इलाके की अच्छे से जांच की है, लेकिन पुलिस को वहां पर किसी भी तरह का बम या विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला। इस बारे में पुलिस का कहना है कि ये किसी की शरारती हरकत हो सकती है। पुलिस आरोपी को जल्द से गिरफ्तार कर पूछताछ करेगी।
