बदायूं: कार खरीदने आए ग्राहकों से बुकिंग के नाम पर धोखाधड़ी...शोरूम का मैनेजर गिरफ्तार, जानिए मामला

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

कार कंपनी के महाप्रबंधक ने 30 दिसंबर में मैनेजर के खिलाफ दर्ज कराई थी रिपोर्ट

बदायूं, अमृत विचार। कोतवाली सिविल लाइन पुलिस ने धोखाधड़ी करने के आरोपी कार एजेंसी के मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है। उसने कार बुकिंग के नाम पर 10 लोगों से 50 लाख रुपये की ठगी की थी। कंपनी के महाप्रबंधक ने उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस जनवरी 2024 से उसकी तलाश में थी। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया।

सिविल लाइन कोतवाली की जवाहपुरी पुलिस चौकी के पास इटरनिटी मोटर्स नाम से कार का शोरूम है। कंपनी के जिला बरेली के महाप्रबंधक दीपक गुप्ता ने तहरीर देकर बताया था कि सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सराय फकीर में गोपी चौक के पास रहने वाले लोकेश अरोरा शोरूम का मैनेजर था। 26 दिसंबर 2023 को उन्हें पता चला कि मैनेजर ने कूटरचना करके शोरूम की फर्जी रसीदें बनवाई थीं। उसने कार बुकिंग के नाम पर ग्राहकों से नगद रुपये लिए और अपने बैंक खाते में जमा कराए। ग्राहकों को फर्जी रसीदें दी। कार बुक करने वाले ग्राहकों के मोबाइल पर फर्जी मैसेज भेजे। ग्राहकों से लिए गए रुपये कंपनी के खाते में जमा नहीं कराए। 27 दिसंबर को मैनेजर ने अपना मोबाइल नंबर बंद कर लिया। 

महाप्रबंधक की तहरीर पर सिविल लाइन पुलिस ने 30 दिसंबर 2023 को लोकेश अरोरा के खिलाफ धोखाधड़ी, कूटरचना आदि के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की थी। पुलिस ने जांच शुरू की तो उसके लगभग 10 लोगों से लाखों रुपये की ठगी करने की बात सामने आई। जिसके बाद से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। पुलिस ने मंगलवार को शहर से आरोपी को पकड़ लिया। उसके पास से 30 हजार रुपये बरामद हुए। प्रभारी निरीक्षक गौरव विश्नोई ने बताया कि आरोपी की लगभग ढाई महीने से तलाश की जा रही थी। उसे गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है।

ये भी पढे़ं- बदायूं: बिस्तर पर गिरा बीड़ी का चिकला तो खुद को बचा नहीं सके नौबत राम...जलने से मौत, जानिए झकझोर देने वाली घटना

संबंधित समाचार