बदायूं: बिस्तर पर गिरा बीड़ी का चिकला तो खुद को बचा नहीं सके नौबत राम...जलने से मौत, जानिए झकझोर देने वाली घटना

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बिल्सी क्षेत्र के कस्बा के मोहल्ला पांच में सोमवार दोपहर हुआ था हादसा

बिल्सी, अमृत विचार। लकवा ग्रस्त बुजुर्ग बिस्तर पर लेटकर बीड़ी पी रहे थे। उनकी बीड़ी का चिलका बिस्तर पर गिर गया। बिस्तर में आग लग गई। बुजुर्ग गंभीर रूप से झुलस गए। धुंआ देखकर परिजन पहुंचे। बुजुर्ग को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान देर रात बुजुर्ग की मौत हो गई। परिवार में कोहराम मच गया। वहीं,पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।

हादसा कोतवाली बिल्सी क्षेत्र के मोहल्ला पांच में हुआ। मोहल्ला निवासी नौबत राम (70) को कुछ दिन पहले लकवा मार गया था। वह चल फिर नहीं पाते थे और न ही बोल पाते थे। हमेशा बिस्तर पर ही लेटे रहते थे। उनके परिजनों के अनुसार सोमवार दोपहर वह लोग अपने-अपने काम में व्यस्त थे। नौबत राम कमरे में चारपाई पर लेटकर बीड़ी पी रहे थे।

इसी दौरान उनका बीड़ी का चिलका बिस्तर पर गिर गया। चिलका से बिस्तर और उनके कपड़ों में आग लग गई। कमरे से धुंआ निकला तो परिजन दौड़कर पहुंचे। नौबत राम बुरी तरह से झुलस चुके थे। परिजनों ने आग बुझाई। नौबत राम को बिल्सी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए। जहां चिकित्सकों ने उनकी हालत गंभीर बताते हुए रेफर कर दिया। परिजनों ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान देर रात बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। परिजनों ने मंगलवार को पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। जिसमें जलने की वजह से मौत होने की पुष्टि हुई है। परिजनों की ओर से तहरीर नहीं दी गई है।

ये भी पढे़ं- बदायूं: जिले की आयुर्वेदिक दवाओं के सैंपल जांच में पास

संबंधित समाचार