बरेली: बहेड़ी में खुलेआम स्मैक तस्करी के वीडियो वायरल

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

वीडियो में आरोपी तस्कर युवक को स्मैक की पुड़िया देता दिख रहा है

बरेली, अमृत विचार। बहेड़ी में खुलेआम स्मैक की तस्करी की जा रही है। इसके कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। एक व्यक्ति ने इन वीडियो को एक्स पर पोस्ट कर पुलिस अधिकारियों से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

वीडियो बहेड़ी के लाइन पार मोहम्मदपुर चौराहा का बताया जा रहा है। वीडियो में एक व्यक्ति सफेद कागज की पुड़िया बनाता है और कुछ दूर चलने के बाद एक युवक उससे रुपये देकर पुड़िया ले लेता है। वीडियो में स्मैक लेने वाला कहता है कि काफी देर से तुम्हारा इंतजार कर रहा था। वहीं दूसरे वीडियो में दो युवक एक स्थान स्मैक पीने का जुगाड़ कर रहे हैं। 

इसके अलावा तीसरे वीडियो में एक युवक बता रहा है कि चार तस्कर स्मैक बेचते हैं। ये लोग तीन सौ रुपये की एक पुड़िया बेचते हैं। तस्करों के साथ घरों तक पुड़िया पहुंचाते हैं। इसके बदले में उसे एक पुड़िया बेचने पर 60 से 70 रुपये भी मिलते हैं। इस मामले में बहेड़ी इंस्पेक्टर प्रवीण सोलंकी ने बताया कि वीडियो की जांच की जा रही है। तस्करों का भी पता किया जा रहा है।

वीडियो की जांच की जा रही है। जांच के बाद वीडियो में दिखाई दे रहे लोगों पर कार्रवाई की जाएगी- घुले सुशील चंद्रभान, एसएसपी।

ये भी पढे़ं- बरेली: 'महादेव' से नहीं बनी बात, अब अधिकारी ट्रैफिक जाम का ढूंढने निकले इलाज

संबंधित समाचार