रामपुर : गन से निकलेगा अबीर, जादुई है झाड़ू गुब्बारा...बाजार में मोदी-योगी पिचकारियों की भरमार

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

बाजार में 35 से लेकर 1350 रुपये तक की है पिचकारियां

मिस्टन गंज में सजी रंग व पिचकारियों की दुकान।

रामपुर, अमृत विचार। होली के त्योहार पर इस बार भगवा रंग चढ़ता नजर आ रहा हैं। बाजारों में डबल इंजन की सरकार से लेकर मोदी-योगी पिचकारियों की भरमार है। तरह-तरह के मुखौटों के साथ गुलाल गन और झाड़ू गुब्बारा भी इस बार आकर्षक रहेगा। बाजारों में 35 से लेकर 1350 रुपये तक की पिचकारियां उपलब्ध हैं।

होली की तैयारियां शुरू होने के साथ ही बाजारों में पिचकारी, रंग और गुलाल व अन्य सामानों से दुकानें सजी हुई हैं। खरीदारी के लिए बच्चों से लेकर बड़ों तक में उत्साह हैं। रंगों और गुलाल से होने वाली त्वचा संबंधित परेशानियों को देखते हुए लोगों में हर्बल रंगों की मांग अधिक है। मिस्टन गंज में रंग, पिचकारियों की दुकान सजाए व्यापारी दीपचंद ने बताया कि गुलाल गन में 150 ग्राम अबीर एक बार में भरा जाता है। इसकी कीमत 300 रुपये है। फौजी गन भी इसी तरह काम करती हैं। लेकिन उसमें गुलाल नहीं भरा जा सकेगा। झाड़ू गुब्बारा इस बार सबसे अलग हटकर हैं। इसमें पानी भरने के बाद गांठ नहीं बांधनी पड़ेगी। डबल इंजन वाली पिचकारी आम पिचकारियों की तरह ही हैं।

रंगों की कीमतों में आया उछाल
मिस्टन गंज में व्यापारियों ने बताया कि इस बार रंगों के दाम पांच से 10 रुपये तक बढ़े हैं। अभी तक बाजार में सबसे महंगी पिचकारी 1350 रुपये की है। इसमें एक बार में तीन लीटर पानी भरकर चलाया जा सकेगा। इस बार होली पर महंगाई का असर भी साफ देखने को मिल रहा है। पिछले साल के मुकाबले पिचकारियों के दाम में बढ़ोतरी हुई है। रंगों के दाम भी बढ़े हैं। इसकी वजह से लोग रंगों को खरीदने में झिझक रहे हैं।

ये भी पढे़ं : रामपुर: शहर के कई घरों में पल रहे पिटबुल, बच्चों पर हो रहे हमलावर

संबंधित समाचार