अयोध्या: तेज आंधी से रामनगरी की बिजली हुई गुल, कई स्थानों पर गिरे पेड़, जनजीवन हुआ प्रभावित

सही साबित हुई मौसम विभाग की चेतावनी, किसानों के माथे पर आईं चिंता की लकीरें

अयोध्या: तेज आंधी से रामनगरी की बिजली हुई गुल, कई स्थानों पर गिरे पेड़, जनजीवन हुआ प्रभावित

अयोध्या, अमृत विचार। मौसम विभाग द्वारा दी गई पूर्व चेतावनी बुधवार को सटीक साबित हुई। दोपहर चली धूल भरी तेज आंधी मुसीबत बन गई। करीब पचास किलोमीटर की रफ्तार से चली आंधी की चपेट में आकर कई जगह पेड़ धराशायी हो गए और जन जीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई है।

तेज धूल भरी आंधी आने से पीडब्ल्यूडी ऑफिस के सामने पेड़ गिर पड़ा। कई दो पहिया वाहन चपेट में आ गए। लोगों को जान बचाकर भागना पड़ा। सदर तहसील के निकट आवागमन बाधित हो गया। वहीं यातायात संचालन भी प्रभावित हुआ है। नगर क्षेत्र में चौक, बजाजा और अन्य मार्गों पर टीन टप्पर रखे दुकानदार भी प्रभावित हुए हैं। 
तेज आंधी से गेंहू दलहन और तिलहन की फसल बर्बाद होने की आशंका है। बारिश की संभावना को लेकर किसान भयभीत हैं। हालांकि अभी तक जिले से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।

Untitled-30 copy

यह भी पढे़ं: लखनऊ: केजीएमयू में डॉक्टर को महिला ने पीटा, कार्रवाई की तैयारी, जानें पूरा मामला...