लखनऊ: विधानभवन के बाहर खड़ी मंत्री की गाड़ी का काटा चालान 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। विधानभवन के बाहर खड़ी एक मंत्री की गाड़ी चालान हो गया। बताया जा रहा है कि यह गाड़ी एक कैबिनेट मंत्री की है। हालांकि, जुर्माना भरने के बाद गाड़ी छोड़ दी गई।

सूत्रों के अनुसार बुधवार दोपहर कानपुर नगर के रहने वाले एक कैबिनेट मंत्री की गाड़ी विधानभवन के बाहर खड़ी थी, इसी दौरान हजरतगंज पुलिस ने गाड़ी का चालान कर दिया। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि कार चालक गाड़ी खड़ी करने के बाद अंदर साइन करने के लिए गया था। पुलिस के यातायात विभाग की क्रेन ने गाड़ी को उठा लिया। बताया जा रहा है कि चालक और ट्रैफिक पुलिस के बीच बहस भी हुई। हालांकि, प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह ने जुर्माना भरा तो गाड़ी को छोड़ दिया गया। उन्होंने बताया कि कार का चालक नूर आलम है। जिस गाड़ी का चालान किया गया है। वह सफेद रंग की एक सरकारी गाड़ी है।

ये भी पढ़ें -लखनऊ: जरदोजी कारीगर के घर के बाहर दबंग ने की फायरिंग, दहशत में है परिवार

संबंधित समाचार