लखनऊ: जरदोजी कारीगर के घर के बाहर दबंग ने की फायरिंग, दहशत में है परिवार
लखनऊ, अमृत विचार। सआदतगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत तम्बाकू मण्डी में जरदोजी कारीगर के घर के बाहर दबंग ने हवाई फायरिंग कर दहशत फैला दी। हालांकि, पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
तम्बाकू मण्डी निवासी मो. आवेज की बहन अनम की शादी सीतापुर निवासी मो. हारिस से हुई है। दो माह पूर्व अनम के साथ मारपीट होने पर वह मायके आ गई थी। इसके बाद परिवार के हस्तक्षेप करने पर अनम को ससुराल वाले वापस ले गए थे। आवेज के मुताबिक मंगलवार देर रात वह घर में थे। तभी फायरिंग की आवाज सुनाई पड़ी। बाहर निकलने पर कोई नजर नहीं आया। पास के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक करने पर बहन अनम का देवर शावेज फायरिंग कर भागता हुआ दिखाई पड़ा। यह आरोप लगाते हुए आवेज ने मुकदमा दर्ज कराया है। हालांकि वह फायरिंग करने की वजह नहीं बता सका। वहीँ इस घटना के बाद से पूरा परिवार दहशत में है।
ये भी पढ़ें -उत्तर-पूर्व दिल्ली में ढही इमारत, दो लोगों की मौत...एक अन्य घायल
