पीलीभीत: उत्तराखंड सीमा पर FST टीम ने कार से बरामद किए 1.80 लाख रुपये

पीलीभीत: उत्तराखंड सीमा पर FST टीम ने कार से बरामद किए 1.80 लाख रुपये

पीलीभीत/माधोटांडा, अमृत विचार। आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के लिए गठित की गई एफएसटी टीम ने माधोटांडा क्षेत्र में उत्तराखंड बार्डर पर चेकिंग के दौरान कार से 1.80 लाख रुपये बरामद किए। संतोषजनक जवाब न मिलने पर नकदी को जब्त कर जांच शुरू कर दी गई है।  

लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू हो चुकी है। इसका पालन करान के लिए लोकसभा क्षेत्र में 63 स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी), 45 फ्लाइंग स्कवाइड टीम (एफएसटी), 08 वीडियो निगरानी टीम, 06 वीडियो व्यूयिंग टीम और 09 सहायक  व्यय आब्जर्वर बनाए गए हैं। इसे लेकर  दिन-रात चेकिंग कराई जा रही है। 

माधोटांडा थाना क्षेत्र में उत्तराखंड सीमावर्ती इलाके में बुधवार रात मजिस्ट्रेट विजय कुमार पासवान, दरोगा सोहन सिंह टीम के साथ माधोटांडा-खटीमा मार्ग पर मैनाकोट पुलिस चौकी के पास चेकिंग कर रहे थे। 

इस बीच कार सवार उधम सिंह नगर (उत्तराखंड ) के  नानकमत्ता थाना क्षेत्र के सिद्ध नवदिया बिजली कॉलोनी निवासी रंजीत सिंह पुत्र बलदेव सिंह को रोका गया। चेकिंग के दौरान कार से 1.80 लाख रुपये निकले। टीम ने नकदी को लेकर पूछताछ की। इस दौरान कार सवार कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। इसके बाद नकदी को जब्त कर लिया गया है। 

ये भी पढे़ं- पीलीभीत: होली पर संभलकर खाएं गुझिया पकवान, FSDAके भरोसे मत रहिए...सक्रिय हैं मिलावटखोर