पीलीभीत: आईटीसी कंपनी का डिस्ट्रीब्यूटर बनाने के नाम पर 14 लाख ठगे, रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

पीलीभीत/बीसलपुर, अमृत विचार: आईटीसी कंपनी का डिस्ट्रीब्यूटर बनाने के नाम पर एक युवक से 14 लाख रुपये ठग लिए गए। जालसाज पिता-पुत्र छह माह तक भरोसा दिलाते रहे लेकिन काम फिर भी नहीं हुआ। जब दी गई रकम वापस मांगी गई तो टालमटोल शुरू कर दी। इसके बाद रुपये लौटाने से इनकार कर धमका दिया गया। कोतवाली पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।

नगर के मोहल्ला दुर्गाप्रसाद निवासी बृजेश कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि करीब छह माह पूर्व उनके पास मोहल्ले के ही रहने वाले रजत कुमार अपने पुत्र संतोष के साथ आए थे। उन्होंने कहा था कि वह पीड़ित को आईटीसी कंपनी का डिस्ट्रीब्यूटर बनवाना देंगे। इसके लिए 14 लाख रुपये का खर्च बताया। 

तमाम तरह के फायदे बताए गए। पीड़ित भी आरोपियों की बातों में आ गया और मान लिया। जिसके बाद चौदह लाख रुपये दे दिए। इसके बाद जल्द डिस्ट्रीब्यूटरशिप मिलने का झांसा दिया जाता रहा। मगर एक-एक कर छह माह का समय बीत गया और काम नहीं हुआ।  इसके बाद जब रकम वापस मांगी गई तो टालमटोल शुरू कर दी। कई बार चक्कर लगाए लेकिन कोई न कोई बहाना बना दिया जाता था। 

धनराशि भी अभी तक आरोपियों ने नहीं लौटाई। 31 दिसंबर 2023 की शाम करीब पांच बजे जब वह रुपये मांगने के लिए आरोपियों के पास गए तो गाली गलौज करते हुए धनराशि लौटाने से इनकार कर दिया गया। दोबारा रुपये वापस मांगने आने पर एससीएसटी एक्ट के फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दे डाली।  कई लोगों जरिए दी गई रकम वापस पाने का प्रयास किया गया लेकिन आरोपी धमकाते रहे। अब पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की है।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: रिटायर्ड शिक्षक पर फूल तोड़ने गई 11 साल की बच्ची से छेड़छाड़ का आरोप, छानबीन में जुटी पुलिस

संबंधित समाचार