गोंडा: पेट्रोल पम्प का सेल्समैन 36 हजार रूपये लेकर हुआ फरार, CCTV कैमरे में कैद हुई वारदात, केस दर्ज
परसपुर, गोंडा, अमृत विचार। परसपुर थाना क्षेत्र के चिन्ता मिश्र पुरवा गांव स्थित पेट्रोल पम्प का सेल्समैन कैश काउंटर से 36328 रुपया निकाल कर फरार हो गया। मामले में पंप मालिक ने सेल्समैन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी है।
करनैलगंज थाना क्षेत्र के फत्तेपुर कोटहना निवासी सूरज सिंह परसपुर थाना क्षेत्र के चिन्ता मिश्र पुरवा गांव स्थित रामेन्ट फ्यूल पम्प सेल्समैन था। बुधवार की सुबह लगभग आठ बजे पम्प की आलमारी में रखा कैश 36328 रूपये तथा दो पैंन्ट शर्ट उठाकर पेट्रोल पम्प खुला छोड़ कर फरार हो गया गया। वारदात सीसीटीवी में कैद हो गयी।
इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार शुक्ल ने बताया कि पेट्रोल के मालिक की शिकायत पर सुसंगत धाराओं अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढे़ं: गोंडा: जिला अस्पताल में दिखी संवेदनहीनता, दो घंटे तक स्टाफ नर्स के इंतजार में पड़ा रहा शव, एक का वेतन रोका
