Farrukhabad: बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव संजीव पारिया पर रिपोर्ट दर्ज; रंगदारी में पांच लाख रुपये लेने का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

फर्रुखाबाद, अमृत विचार।  बार एसोसिएशन के पूर्व महा सचिव संजीव पारिया पर रंगदारी वसूलने की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

फतेहगढ कोतवाली में सुनील बिसारिया निवासी तलैया लेन फतेहगढ ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि उनकी मां से संजीव पारिया ने रंगदारी में 5 लाख रुपये ले लिए थे। बताते चलें कि संजीव पारिया इस समय शाहजहांपुर जेल में गैंगेस्टर मामले में बंद हैं। 

उनके जेल जाने के बाद कई लोग उनके विरूद्ध गबन के मामले में रिपोर्ट दर्ज करा चुके हैं। अपर पुलिस अधीक्षक संजय सिंह ने बताया कि सुनील बिसारिया की तहरीर पर संजीव पारिया के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: होली और गंगामेला पर नहीं होगी पानी की कमी; जलकल व नगर निगम ने पूरी की तैयारी, बनाया ये प्लान...

संबंधित समाचार