सुरक्षा में सहयोग करते हैं पीआरडी जवान: सीडीओ

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

बहराइच, अमृत विचार। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग की ओर से प्रांतीय रक्षक दल के जवानों के लिए 15 दिवसीय पुनर प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम का आयोजन मंडलीय प्रशिक्षण केंद्र ग्रामीण स्टेडियम मारौचा विकासखंड तेजवापुर में हुआ। मरौचा स्थित खेल मैदान में आयोजित प्रशिक्षण का पासिंग आउट परेड की स्लामी मुख्य विकास अधिकारी राम्या आरने लिया। 

वहीं युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल के डिप्टी डायरेक्टर देवीपाटन मंडल अजय कुमार त्रिवेदी ने बताया कि युवा कल्याण विभाग के साथ-साथ पीआरडी के जवानों को अन्य विभाग की भी जानकारियां दी गई और कई अन्य प्रशिक्षण दिए गए जैसे यातायात से संबंधित, ट्रैफिक से संबंधित ,फायर से संबंधित ,आईपीसी से संबंधित जानकारी दी। जिला युवा कल्याण अधिकारी प्राची पवार ने युवा कल्याण विभाग एवं पीआरडी विभाग के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि किस तरह से पीआरडी के जवान ग्रामीण स्तर पर कार्य कर रहे हैं और सरकार की योजनाओं के माध्यम से लाभ पा रहे हैं। इस दौरान काफी संख्या में पीआरडी जवान मौजूद रहे।

यह भी पढे़ं: HOLI SPECIAL: किस्से-कहानियों तक सिमटी टेसू के फूलों के रंगों की होली, युवा पीढ़ी है इसके फायदों से अंजान!, पढ़िये रोचक STORY!

संबंधित समाचार