लखीमपुर-खीरी: सीतापुर के गैंग ने भाजपा के पूर्व विधायक के घर की थी चोरी, पांच गिरफ्तार 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार: थाना ईसानगर के गांव बेल्तुआ में धौरहरा के पूर्व भाजपा विधायक और लखीमपुर शहर के मोहल्ला राजाजीपुरम निवासी कर्नल के घर से हुई लाखों रुपये की चोरी मामले का पुलिस ने रविवार को खुलासा कर दिया। पूर्व विधायक के मामले में पुलिस ने सोनार समेत सीतापुर जिले के पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जबकि कर्नल के घर चोरी मामले में दिल्ली का एक युवक और गहने खरीदने वाले शाहजहांपुर के एक सोनार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों का चालान कर दिया है। 

पुलिस लाइन सभागार में एसपी गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि धौरहरा के पूर्व भाजपा विधायक बाला प्रसाद अवस्थी के गांव बेल्तुआ स्थित फार्म हाउस पर चोर 14 मार्च की रात घुस गए थे और 30 लाख रुपये की नगदी और लाखों के जेवर चोरी कर ले गए थे। पुलिस ने पूर्व विधायक के पुत्र राजू कुमार अवस्थी की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की थी। घटना के खुलासे में पांचं टीमें लगी हुईं थीं। 

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सिंगावर गांव के पास सुबह करीब 05.30 बजे सीतापुर के थाना तंबौर के गांव कोलागढ़ निवासी बच्छराज चौहान, थाना सकरन के गांव सरजूपुरवा निवासी शिवा चौहान, थाना रेऊसा के गांव ढेनुवा निवासी शर्मा चौहान, थाना तंबौर के गांव ठकुरनपुरवा निवासी  दीपक वर्मा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह लोग कुछ दिन पहले ईसानगर में एक शादी समारोह में आये थे। 

वापस जाते समय बेल्तुआ में बने फार्म हाउस की रेकी की थी। 14 मार्च की रात मकान में घुसकर सोने, चांदी गहनें, जेवर व लगभग 7 लाख रूपये नगदी चोरी की थी। कुछ जेवर व गहने तंबौर निवासी सोनार दीपक वर्मा को बेचे थे। अपने हिस्सो में आये रुपये व जेवरात लेकर कुछ दिनो के लिए नेपाल जा रहे थे। 

पुलिस ने सोनार को भी गिरफ्तार किया है। एसपी ने बताया कि पुलिस ने  दो जोड़ी पायल, एक सोने का कंगन, नाक की नथ, तीन मोती, दो लाल एक सफेद, एक अंगूठी, ओम टीका, नाक की नथ, दो जोड़ी पायल, झाला आदि जेवर और 3,10,000 रुपये की नगदी बरामद की है।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: कर्नल के घर चोरी कर शाहजहांपुर में बेचे थे जेवर, सुनार समेत दो गिरफ्तार 

संबंधित समाचार