Cyber Fraud: पापा बचा लो, नहीं तो ये लो जेल भेज देंगे…साइबर ठग ने निकाला नया पैतरा और खाते से उड़ा दिए रुपये
कानपुर में साइबर ठग ने हजारों रुपये पार कर लिए
कानपुर, अमृत विचार। साइबर ठग लगातार अलग-अलग पैंतरों से ठगी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। कुछ मामले हाल ही में सामने आए हैं, जिसमें साइबर अपराधी सामने वाली की हूबहू आवाज निकालकर ठगी की घटनाएं कर रहें हैं। मामला इस बार स्वरूप नगर के ट्रांसपोर्ट के बेटे के साथ हुआ। जहां शातिरों ने 80 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए।
पीड़ित के अनुसार उनसे दो लाख रुपये की मांग थी, दूसरी बार जब वे रकम डालने जा रहे थे, इसी दौरान बेटी का फोन आ गया और उसने सेफ होने की बात कही तो ट्रांसपोर्टर ने अपना माथा पीट लिया। ठगी की जानकारी जब तक पुलिस को देकर कार्रवाई कराते, फ्रॉड अकाउंट से रुपये निकाल चुके थे। मामले की जांच साइबर सेल कर रही है।
साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक हरमीत सिंह ने बताया कि इन दिनों ऐसी कॉल लगातार आ रही हैं जिनमें कहा जाता है कि आपका बच्चा ड्रग्स सप्लाई करते पकड़ा गया है, उससे बात कर लीजिए। बात करने पर बच्चे पापा बचा लो नहीं तो ये लोग जेल भेज देंगे इसके तुरंत बाद दूसरी तरफ से एक कड़क आवाज भी आती है कि पकड़ी गई है तो परिवार वालों से बात कराकर जेल भेजो तुरंत।
उन्होंने कहा कि इसलिए अलर्ट रहने की जरूरत है। ये न तो पुलिस की कॉल है और न ही आपका बेटा या बेटी कहीं पकड़े गए हैं बल्कि ये शातिरों की चाल है। जिसमें वे ऑर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का इस्तेमाल करके ठगी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि ठगी का ये मामला स्वरूप नगर में रहने वाले ट्रांसपोर्टर जीतेंद्र कुमार शर्मा के बेटे के साथ हुआ है जिनका बेटा देहरादून की एक यूनिवर्सिटी में पढ़ रहा है।
उन्होंने बताया कि कुछ इस तरह से धमकाने के संदेश आएं तो तुरंत अलर्ट हो जाएं। जैसे आपका बेटा सेक्स वर्कर के साथ, बेटा या बेटी ड्रग्स सप्लाई करते, चोरी करते हुए पकड़े गए हैं। या फिर बच्चे के मोबाइल पर अश्लील फिल्म मिली हैं, बच्चे की गलत संगत में, उसे जेल भेजा जा रहा है। ऐसे कॉल आने पर तुरंत 1090 पर मैसेज कर अपनी शिकायत दर्ज कराएं।
ये भी पढ़ें- Kanpur Fire: स्वरूपनगर के दो अपार्टमेंटों में लगी भीषण आग...लाखों रुपये का नुकसान, दमकल ने पाया काबू
