Bareilly News: मौलाना तौकीर रजा की तबीयत में सुधार नहीं, दिल्ली के अस्पताल में भर्ती

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व 2010 बरेली दंगे के मुख्य आरोपी मौलाना तौकीर रजा खान की शनिवार रात अचानक तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद शहर के एक निजी अस्पताल में उनका उपचार शुरू कराया गया, लेकिन सेहत में सुधार न होने पर परिजनों ने सोमवार सुबह मौलाना तौकीर रजा को दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनकी इलाज चल रहा है। 

आईएमसी के मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी ने बताया कि आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान हार्ट पेशेंट हैं और कुछ साल पहले उनके हार्ट में रिंग पड़ चुका है। 

वहीं बीते शनिवार देर रात सीने में दर्द और सांस लेने में दिक्कत के बाद आईएमसी प्रमुख को शहर में स्टेडियम रोड स्थित निजी अस्पताल में दिखाया गया, जहां डॉक्टर ने उनको एडमिट कर इलाज शुरू किया। लेकिन जांच रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टर ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। जिसके बाद सोमवार सुबह को परिजन मौलाना तौकीर रजा को लेकर दिल्ली चले गए, जहां निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।

ये भी पढे़ं- Bareilly News: अश्लील हरकत का विरोध करना युवक को पड़ा महंगा, दबंगों ने ईंट से कुचलकर की हत्या

 

संबंधित समाचार