अंबेडकरनगर: सी विजिल एप पर करें आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

शिकायतकर्ता की पहचान रखी जाएगी गोपनीय, शिकायत सही मिलने पर 100 मिनट के अंदर होगी कार्रवाई

अंबेडकरनगर, अमृत विचार। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव की घोषणा के उपरांत आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के शिकायत के लिए सी विजिल एप (आदर्श आचार संहिता का प्रहरी) उपलब्ध है। जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह ने आमजन से अपील किया है कि अब से लेकर चुनाव तक के दौरान प्रलोभन भ्रष्टाचार संबंधी शिकायतों को इस एप के माध्यम से किया जा सकता है। इस ऐप के माध्यम से केवल मौके की फोटो और वीडियो लगाई जा सकती है। इस प्रकार अगर कोई लोकसभा सामान निर्वाचन 2024 का प्रत्याशी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करता है तो कोई भी व्यक्ति इस ऐप के माध्यम से शिकायत कर सकता है। 

उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाएगी और यदि शिकायत सही मिलती है तो 100 मिनट के अंदर कार्रवाई की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद वासियों से अपील किया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन संबंधी शिकायत सी विजिल एप पर अवश्य दर्ज कराए। जिससे लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 निष्पक्ष और पारदर्शी रूप से संपन्न कराया जा सके।

ये भी पढ़ें -BJP ने कांग्रेस के पूर्व विधायकों को हिमाचल प्रदेश, गुजरात के उपचुनावों में बनाया उम्मीदवार

संबंधित समाचार