प्रयागराज: बस-कार की आमने सामने हुई टक्कर, एक की मौत, एक दर्जन घायल
हादसे के बाद लोगों ने किया जमकर बवाल, बस के तोड़े शीशे
नैनी, प्रयागराज, अमृत विचार। प्रयागराज से बांदा की ओर जा रही बस की शंकरगढ़ स्थित अमिलिहाई गांव के सामने कार से टक्कर हो गई। घटना के बाद वहां चीख पुकार मच गई। मौके पर जुटे लोगों ने बचाव कार्य शुरू किया। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। हादसे मे एक अधेड़ की मौत हो गई जबकि दर्जन भर लोग घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया।
बता दें कि सवारियों से भरी एक बस प्रयागराज से बांदा की ओर जा रही थी। शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के शिवराजपुर में अमिलिहाई गांव के सामने बस की सफारी कार में भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद वहां कोहराम मच गया। सवारियां चीखने चिल्लाने लगीं। आसपास के लोग मौके पर दौड़ते हुए पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया।
सूचना पाकर इलाकाई पुलिस के साथ ही एसीपी बारा संत लाल सरोज भी वहां पहुंच गए। हादसे में सफारी कार सवार शत्रुघ्न पटेल (40) की मौके पर मौत हो गई। वहीं सफारी चालक छोटे यादव (45) गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए प्रयागराज नगर में रेफर कर दिया गया।
दोनों वाहनों की टक्कर में बस में सवार पूजा पुत्री कुबेर निवासी कर्वी, सारिका निवासिनी शंकरगढ़, अमन अग्रहरी निवासी बड़गढ़ सहित दर्जन भर लोग घायल हुए हैं। वहीं घटना से ग्रामीण आक्रोशित हो गए और ईट पत्थर से बस की खिड़की दरवाजे के शीशे को क्षतिग्रस्त कर दिया। बाद में लोगों को समझाकर शांत किया गया।
यह भी पढे़ं: अयोध्या: रामलला के दर्शन के लिए नहीं लगता कोई शुल्क, कोई पैसा मांग रहा तो रहें सतर्क, जानिए ऐसा क्यों बोले चंपत राय?
