हरदोई: पंचकोशी परिक्रमा करने गए महंत मेले से हुए गायब, फैली सनसनी

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

नाराज साधु-संतों ने पुलिस चौकी के निकट शुरू किया धरना

बेनीगंज (हरदोई)। पौराणिक चौरासी कोसीय परिक्रमा अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंची, जिसमें पंचकोशी परिक्रमा करने गए महंत अचानक गायब हो गए जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

बताते चलें कि पौराणिक चौरासी कोसीय परिक्रमा अपने अंतिम पड़ाव महर्षि दधीचि की तपोस्थली मिश्रिख पहुंची, जहां बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के गिरधरपुर उमरारी पड़ाव में पड़ने वाले निबोस बाबा मन्दिर के महंत मनीराम दास भी शामिल होने गए थे।

वहीं टाई पुत्र आत्माराम ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि बीते रविवार को उनसे फोन पर सम्पर्क हुआ था जिसके बाद उनका फोन बन्द आ रहा है, परिक्रमा स्थल के साथ साथ अन्य स्थानों पर भी जानकारी प्राप्त की गई लेकिन उनका कुछ पता नही चल सका।

वहीं दो दिन बीत जाने के बाद भी महंत का पता न लगा पाने के कारण साधु संतों ने पुलिस चौकी के निकट ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ें: अयोध्या: एके-47 से पीएसी कमांडो के सीने में लगी गोली, लखनऊ रेफर, हड़कंप

संबंधित समाचार