बदायूं: खिड़की से कमरे में झांका तो निकल गई नाई की चीख, ऐसा क्या देखा? जानिए मामला
फंदा लगाकर व्यक्ति ने दी जान, आत्महत्या करने का नहीं चल सका कारण
बदायूं, अमृत विचार। कोतवाली बिसौली क्षेत्र निवासी व्यक्ति ने मंगलवार रात अपने कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। बुधवार उनके बाल काटने पहुंचे नाई ने शव फंदे पर देखा तो वह चिल्लाने लगा। पड़ोसी एकत्र हो गए। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा है। आत्महत्या करने के कारण का पता नहीं चल सका है।
जिला संभल के थाना धनारी क्षेत्र के गांव बगढैर निवासी नरेश सक्सेना (55) पुत्र भगवती प्रसाद सक्सेना लगभग 35 साल पहले कोतवाली बिसौली क्षेत्र में पिंदारा रोड स्थित वार्ड 19 में रहने लगे थे। वह ठेला लगाकर जूस बेचते थे। उनकी पत्नी पप्पो रानी की 20 साल पहले मौत हो चुकी थी। उन्होंने अपने बेटे शनि और बेटी चिन्नू की शादी कर दी थी। बेटा अपनी पत्नी के साथ नेपाल में रह रहा है। वह घर पर अकेले रहते थे। नरेश सक्सेना बाल कटवाने और दाढ़ी बनवाने के लिए समय-समय पर नाई को घर बुला लेते थे।
उन्होंने नाई को बुधवार सुबह बुलाया था लेकिन मंगलवार रात नरेश सक्सेना ने कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। बुधवार सुबह नाई पहुंचा। उसने दरवाजा खटखटाया लेकिन भीतर से कोई आवाज नहीं आई तो उसने खिड़की से भीतर झांका। कमरे में नरेश सक्सेना का शव लटक रहा था। वह चिल्लाया। पड़ोसियों की भीड़ लग गई। पुलिस मौके पर पहुंची। शव का पोस्टमार्टम कराया गया। परिजनों ने बताया कि नरेश किसी बात से परेशान नहीं लग रहे थे। फिर पता नहीं उन्होंने आत्महत्या का कदम क्यों उठाया।
ये भी पढ़ें- बदायूं: युवक का कहीं और तय हुआ रिश्ता तो युवती ने दी जान, परिवार में मचा कोहराम
