खुलासा: चौकीदार ने ही साथियों संग विदेशी शिक्षिका को बंधक बना की थी लूट, चार गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कुछ साल पहले अमेरिका से आईं थी, चोरी में पुलिस ने दर्ज की थी रिपोर्ट

लखनऊ, अमृत विचार। मदेयगंज की तुलसी विहार कॉलोनी में शिक्षिका तलत फातिमा सिद्दीकी को बंधक बना लूट उनके घर की रखवाली करने वाले चौकीदार ने तीन अन्य साथियों संग की थी। गुरुवार देर रात पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया था। डीसीपी मध्य रवीना त्यागी ने शुक्रवार को वारदात का खुलासा किया।

डीसीपी ने बताया शिक्षिका 27 मार्च की दोपहर वृद्धा के घर में लूट करने वाला मास्टर माइंड घर की सुरक्षा में तैनात चौकीदार ही निकला। घटना वाले दिन तलत फातिमा सिद्दीकी पत्नी उस्मान अहमद सिद्दीकी निवासी तुलसी विहार काॅलोनी ने पुलिस को सूचना दी। 26 मार्च को दोपहर करीब डेढ़ बजे दो अज्ञात ने घर में घुस बंधक बना अलमारी में रखे जेवरात, रुपये व मोबाइल लूट लिये। वारदात का खुलासा करने दो टीमें लगीं थी।

सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान कर 28 मार्च को डालीगंज क्रासिंग हिरासत में लिया। पूछताछ में सामने आया कि घटना वाले दिन चौकीदार करन रावत व छोटू निगरानी कर रहे थे। गुफरान व करन गौतम ने गमछा से शिक्षिका को बंधक बना तमंचा के बल पर लूट की थी। सामान बांट लिया था। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

इन्होंने की थी लूट

गुफरान सलीम शेख पुत्र सलीम शेख निवासी बाड़ी, थाना सिधौली, जनपद सीतापुर, करन रावत उर्फ अईया निवासी तिलक विहार कालोनी सीतापुर रोड, करन गौतम निवासी शिव लोक कालोनी, त्रिवेणीनगर तृतीय और जियाउद्दीन उर्फ छोटू निवासी असल कुचलई गोपालपुर भट्ठा, जनपद सीतापुर के रूप में हुआ। गुफरान ई-रिक्शा चलाता था। उसके खिलाफ चार मामले दर्ज हैं। करन रावत वादी के घर पर चौकीदार था। करन गौतम बेरोजगार है। वहीं जियाउद्दीन ड्राइवर था। आरोपियों के पास से तमंचा व लूट का सामान बरामद किया गया।

यह भी पढ़ें:-Mukhtar Ansari Death: मुख्तार की मौत के बाद शुरू हुई वोट बैंक की राजनीति, सपा, बसपा और कांग्रेस मुसलमानों को साधने में जुटी, हिंदू वोट सहेज रही भाजपा

 

संबंधित समाचार