Unnao: हरे पेड़ों की लकड़ी लदी ट्रैक्टर-ट्राली के साथ पुलिस की फोटो वायरल...इन थानों में जमकर हो रही अवैध कटान

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

उन्नाव में हरे पेड़ों की लकड़ी लदी ट्रैक्टर-ट्राली के साथ पुलिस की फोटो वायरल

उन्नाव, अमृत विचार। गंजमुरादाबाद क्षेत्र में प्रतिबंधित हरे व फलदार पेड़ों की कटान धड़ल्ले से जारी है। बीते करीब एक माह में क्षेत्र में एक दर्जन स्थानों पर अवैध रूप से पेड़ों की कटान हो चुकी है। लेकिन, वन कर्मी व पुलिस अवैध कटान रोकने में नाकाम साबित हो रहे हैं। शनिवार को भी ट्रैक्टर-ट्राली पर लदी हरे पेड़ की लकड़ी के साथ पुलिस कर्मियों की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। हालांकि अमृत विचार डॉट कॉम ऐसी किसी फोटो की पुष्टि नहीं करता है। 

बता दें कि बीते करीब एक माह से बांगरमऊ तहसील क्षेत्र में लकड़कट्टों द्वारा बेहटा मुजावर थानाक्षेत्र में ब्योली इस्लामाबाद जाने वाले मार्ग किनारे स्थित एक महाविद्यालय के पास दर्जनों हरे आम के पेड़ों को काटा जा चुका है। इसी प्रकार कोतवाली बांगरमऊ अंतर्गत गांव जगटापुर में भी हरे प्रतिबंधित पेड़ों को काटकर भार वाहनों से ले जाया जा चुका है। 

यही नहीं कोतवाली बांगरमऊ क्षेत्र के गांव ईसेपुर-फतेहपुर हमजा मार्ग के दाई ओर लकड़कट्टों द्वारा दर्जनों आम के पेड़ काट डाले गए। जबकि मार्ग के दाईं ओर एक बाग के सभी हरे व फलदार वृक्षों का सफाया कर दिया गया है। अभी चंद दिनों पूर्व गांव मुस्तफाबाद व मऊ के पास से भी लकड़कट्टों ने प्रतिबंधित पेड़ों पर जमकर आरा चलाया जा चुका है। शनिवार को एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रही है। जिसमे दो अलग-अलग बाईकों से दो पुलिसकर्मी खड़े दिख रहे हैं और पास में एक हरे पेड़ की कटी लकड़ी से लदी ट्रैक्टर-ट्राली खड़ी है। 

इस वायरल फोटो से जिम्मेदारों की घोर लापरवाही व मिलीभगत की पोल खुल गई है। वायरल फोटो में दिख रहा है कि लकड़ी लदी ट्रैक्टर-ट्राली कोतवाली बांगरमऊ क्षेत्र के कलवारी रोड स्थित हसनापुर चौराहे की है। फिलहाल पुलिस वायरल फोटो को लेकर बचाव में जुटी है।

ये भी पढ़ें- Unnao News: दो अलग-अलग हत्याओं में दंपती समेत पांच को आजीवन कारावास...पढ़ें- पूरा मामला

संबंधित समाचार