Banda: महिला जज को रजिस्टर्ड डाक से मिली जान से मारने की धमकी...पुलिस को पत्र देकर जान का बताया खतरा

बांदा में महिला जज को जान से मारने की धमकी मिली

Banda: महिला जज को रजिस्टर्ड डाक से मिली जान से मारने की धमकी...पुलिस को पत्र देकर जान का बताया खतरा

बांदा, अमृत विचार। जिला जज पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला जज को रजिस्टर्ड डाक से भेजे गए लेटर में जान से मारने की धमकी दी गई है। महिला जज ने पुलिस को दिए पत्र में अपनी जान का खतरा बताया है। पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। महिला मूलरूप से लखनऊ की रहने वाली है।

कोतवाली नगर में तहरीर देकर महिला जज ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की ओर से उनके साथ हुए यौन उत्पीड़न संबंधी जांच की जा रही है। गुरुवार को उन्हें एक पत्र पंजीकृत डाक संख्या EU36743859IN से आरएन उपाध्याय नामक व्यक्ति की तरफ से भेजा गया है। लिफाफे पर यह मोबाइल नंबर भी 9415802371 भी लिखा हुआ है। 

उन्होंने तीन लोगों के नाम लिखते  हुए कहा कि यह भी संभव है कि यह नाम, पता और मोबाइल नंबर फर्जी हों, लेकिन यदि पोस्ट ऑफिस का सीसीटीवी निकाल कर जांच कर इसकी हकीकत पता की जानी चाहिए। कोतवाली निरीक्षक अनूप दुबे ने बताया कि तहरीर मिली है। जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- Interview: सपा-कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार राजाराम पाल बोले- 'मोदी की गारंटी हवा-हवाई, मतदाता हमारे साथ'