नोएडा: तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से दो वर्षीय बच्चे की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नोएडा। उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर जिले में एक तेज़ रफ्तार कार ने एक महिला और उसके दो वर्षीय बच्चे को टक्कर मार दी। घटना में बच्चे की मौत हो गई। थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने सोमवार को बताया कि रविवार रात शाहबाज महबूब अपनी पत्नी और बेटे के साथ सड़क पर पैदल जा रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार कार ने उनकी पत्नी और दो साल के बेटे को टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें गाजियाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां दो साल के बच्चे की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

ये भी पढ़ें-मुख्तार अंसारी को शेरे पूर्वांचल बताने वाला कांस्टेबल होगा सस्पेंड, पढ़ें आपत्तिजनक टिप्पणी

संबंधित समाचार