Unnao Accident: अलग-अलग सड़क हादसों में महिला समेत तीन की मौत; पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

उन्नाव, अमृत विचार। शहर में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुये सड़क हादसों में महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची संबंधित थानों की पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा। वहीं हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

उन्नाव हादसे

केस -1

कानपुर नगर के गुजैनी थाना के अंबेडकर नगर मोहल्ला निवासी नितेंद्र (26) पुत्र महेंद्र सिंह कानपुर नगर के चौबेपुर निवासी मुकेश तिवारी की डीसीएम का चालक था। शुक्रवार रात  वह जाजमऊ स्थित एक फैक्ट्री से मुर्गी दाना लोड कर गाजीपुर जिले के मोहम्दाबाद गया था। 

भाड़ा उतार कर वापस लौटते समय सदर कोतवाली अंतर्गत कानपुर - लखनऊ हाईवे पर गदनखेड़ा चौराहा से पहले रविवार रात करीब दो बजे किसी वाहन ने डीसीएम को ओवर टेक किया इस दौरान उसका वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पोल से टकरा गया। 

टक्कर इतनी तेज थी कि वह सामने का कांच तोड़ कर बाहर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया।  पुलिस ने उसे इलाज के लिये जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां  इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। बेटे की मौत से मां सरिता सहित अन्य परिजन बेहाल रहे। वह दो भाईयों में छोटा था बड़ा भाई राहुल दुबई में नौकरी करता है। 

केस -2
 
हरदोई जिले के थाना मल्लावां अंतर्गत  अटवारा नेवादा गांव  निवासी प्रमोद कुमार मिश्रा की पत्नी निशा देवी (65) अपने भतीजे सोनू मिश्र के साथ बाइक से रविवार शाम सफीपुर जा रही थी। बांगरमऊ कोतवाली के हरदोई-उन्नाव मार्ग पर स्थित आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे अंडरपास के निकट अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी थी। हादसे में बाइक सवार दोनों घायल हो गये। जिन्हें बांगरमऊ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 

जहां गंभीर हालत में  निशा को  लखनऊ रेफर किया गया, लेकिन सोमवार को लखनऊ ले जाते समय उसकी रास्ते मे मौत हो गयी। भतीजे कुशाग्र मिश्रा की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन के विरुद्ध  रिपोर्ट दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। 

केस -3

रायबरेली जिले के खीरों थाना अंतर्गत दुगताहार निवासी संदीप (22 ) पुत्र स्व.शिवकुमार रविवार दोपहर बाइक से बिहार थाना क्षेत्र स्थित अपनी ससुराल गया था। जहां  से वापस लौटते  समय बारा सगवर थाना क्षेत्र के पाटन- धानीखेड़ा मार्ग पर  कुंभी गांव के पास बाइक ट्रकों को ओवरटेक कर रही थी। इस दौरान तेज रफ्तार कार ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने संदीप को इलाज के लिये अस्पताल बीघापुर पहुंचाया। जहां से उसे जिला अस्पताल और फिर कानपुर रेफर कर दिया गया, लेकिन कानपुर पहुंचने से पहले ही रास्ते में उसकी मौत हो गयी। संदीप की दो साल पहले शादी हुयी थी। घटना के बाद पत्नी खुशबू व मां कोमल रो-रोकर बेहाल है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: नर्स परामर्श कार्यक्रम के संचालन पर एनएचएम ने लगाई रोक; नर्स मेंटरों की संविदा हुई समाप्त

संबंधित समाचार