Lok Sabha चुनाव को लेकर एक्शन में कानपुर कमिश्नरेट पुलिस...चेकिंग के दौरान चार जगह से पकड़ा 31 लाख 80 हजार रुपये

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में पुलिस ने चेकिंग के दौरान 31 लाख रुपये पकड़े

कानपुर, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव से पहले कानपुर कमिश्नरेट पुलिस अलर्ट मोड़ पर दिखाई दे रही है। मंगलवार को पुलिस ने चेकिंग के दौरान शहर के विभिन्न थानों से 31 लाख 80 हजार रुपये बरामद किए।

बता दें कि, नौबस्ता पुलिस ने जुगैया मोड़ पास चेकिंग के दौरान रायबरेली निवासी सब्जी मसाला कारोबारी की कार से 18 लाख रुपये जब्त किए। पुलिस ने जब कारोबारी से दस्तावेज मांगे, तो वह दिखा न पाया। इस पर उन्होंने स्टेटिक टीम को सूचना दी। इसी तरह बर्रा थानाक्षेत्र में पुलिस ने नमकीन कारोबारी सौरभ सचान की कार से 8 लाख 50 हजार रुपये जब्त किए।

कारोबारी की बर्रा में नमकीन की थोक की दुकान है। वहीं, कारोबारी सौरभ ने तगादा वसूल कर लौटने की पुलिस को जानकारी दी। इसी तरह मूलगंज पुलिस ने स्वरूप नगर निवासी विनीत नारायण अवस्थी की कार से चेकिंग के दौरान 4 लाख 50 हजार रुपये बरामद किए। विनीत नारायण की मशीनरी पार्ट्स की दुकान है। वहीं, गुजैनी में पुलिस ने चेकिंग के दौरान 80 हजार रुपये बरामद किए।

ये भी पढ़ें- Kanpur Fire: राखी मंडी में लगी भीषण आग...दुकानें व झोपड़ियां जलकर खाक, दमकल व पुलिस मौके पर मौजूद, देखें- VIDEO

संबंधित समाचार