सुलतानपुर: शार्ट सर्किट से लगी आग, 10 बिस्वा गेहूं की फसल जलकर खाक

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

धनपतगंज, सुलतानपुर, अमृत विचार। गर्मी बढ़ने के साथ ही आग लगने की घटनाएं शुरू हो गई है। थाना क्षेत्र के महमंदीपुर गांव के सिवान में बिजली की शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी से गेंहू की फसल जल जाने से हजारों का नुकसान हुआ है। ग्रामीण कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। 

महमंदीपुर गांव के बगल सिवान में शिवकुमार यादव के खेत से होकर एलटी लाइन गुजरी है। तेज हवा से अचानक तार आपस मे उलझे और शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी गेहूं के खेत में गिरी और आग लग गयी। धुआं उठता देख ग्रामीण  बाल्टी में पानी लेकर गोहार लगाते हुये पहुंचे। 

कड़ी मेहनत के बाद ग्रामीण  बेकाबू आग पर काबू पा सके। आग से गांव निवासी  शिवकुमार की तकरीबन 10 विश्वा गेहूं की फसल जल गयी।

यह भी पढे़ं: रायबरेली: प्रेमजाल में फंसाकर बनाया शारीरिक संबंध, अब धर्म परिवर्तन का बना रहा दबाव

संबंधित समाचार