Bareilly News: इस बार वोट उसी को जो खिलाड़ियों के अधिकारों की सुरक्षा का करेगा वादा

Bareilly News: इस बार वोट उसी को जो खिलाड़ियों के अधिकारों की सुरक्षा का करेगा वादा

बरेली, अमृत विचार। खेलों पर सरकारें ज्यादा तवज्जो नहीं देतीं। घोषणाएं होती हैं लेकिन उन पर क्रियान्वयन के लिए कहीं गंभीरता नजर नहीं आती। एक के बाद एक सरकार बदलती रहती है लेकिन खिलाड़ियों को सुविधाएं मुहैया कराने और रोजगार देने के मुद्दे पर कुछ खास नहीं हो पाता। 

स्पोर्ट्स स्टेडियम ने खिलाड़ियों ने अमृत विचार से बातचीत में कहा कि इस चुनाव में खेल क्षेत्र में सुधार, खिलाड़ियों के हकों की सुरक्षा, खेल विकास, खिलाड़ियों के लिए उचित वित्तीय समर्थन और बीमा योजनाएं, भ्रष्टाचार के खिलाफ कठोर कार्रवाई और रोजगार उनके मुद्दे होंगे।

क्या बोले खिलाड़ी
चुनावी मुद्दों में खिलाड़ियों की प्राथमिकता विशेष ध्यान देने वाली नीतियों और योजनाओं के जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन होना अनिवार्य होना चाहिए। इसी से खेल क्षेत्र में सुधार होगा और विकास को बढ़ावा मिलेगा। हम खिलाड़ियों की नजर मतदान करते हुए इन्हीं मुद्दों पर रहेगी।-नीतेश भारद्वाज, क्रिकेट खिलाड़ी

खेलों में प्रशिक्षकों की कमी प्रदेश स्तर की समस्या है। हवाई घोषणाएं होती हैं लेकिन खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद खिलाड़ियों को सरकारी स्तर पर रोजगार भी नहीं मिलता है जबकि यह खिलाड़ियों के आर्थिक मजबूती प्रदान करने के लिए अनिवार्य है। मैं इसी मुद्दे पर वोट करूंगा। - बंटी मौर्य, क्रिकेट खिलाड़ी

खेल के स्तर को बढ़ाने और प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने वाली योजनाओं में बहुत भ्रष्टाचार है। ये खबरें आम हैं कि गोल्ड मेडल जीतने वाला कोई खिलाड़ी सब्जी या अंडा बेच रहा है। लोकसभा चुनाव में भ्रष्टाचार खत्म करने के मुद्दे पर वोट देंगे। आर्थिक कमजोर खिलाड़ियों की मदद भी मुद्दा है। - सूरज हॉकी खिलाड़ी

बड़ी पार्टियां अपने मेनिफेस्टो में खिलाड़ियों को लेकर गंभीर नजर नहीं आतीं। लोकसभा और विधानसभा चुनाव में नेताओं के भाषण और मुद्दों में खिलाड़ियों का ज्यादा जिक्र तक नहीं होता। ये सोच बदलनी चाहिए। खेल में इन्फ्रास्ट्रक्चर और मैनपॉवर बढ़ाना इस चुनाव में हमारा मुद्दा होगा।-सुमित, नेटबॉल खिलाड़ी

ये भी पढ़ें- बरेली: चुनाव से ज्यादा गर्म IPL का सट्टा बाजार, शहर में ही ढाई हजार से ज्यादा एजेंट