गोरखपुर: पति और प्रेमी में हुआ विवाद तो ट्रांसफार्मर पर चढ़ी महिला, पहले भी कर चुकी है सुसाइड की कोशिश

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

गोरखपुर, अमृत विचार। पिपराइच थाना क्षेत्र में एक महिला ट्रांसफार्मर पर चढ़ गई, ये देख वहां भीड़ जमा हो गई। लोगों ने बिजली विभाग को सूचना दी जिसके बाद वहां की लाइट काट दी गई। बताया जा रहा है कि सरैया बाजार कबाड़ी रोड स्थित एपीजे अब्दुल कलाम निजी आईटीआई के पास स्थित ट्रांसफार्मर पर एक महिला चढ़ गई।

मिली जानकारी के अनुसार महिला अपने पति और प्रेमी के बीच हुए विवाद के बाद वहां पहुँची थी। कड़ी मशक्कत के बाद महिला को नीचे उतारा गया है। पिपराइच पुलिस ने महिला को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी महिला आत्महत्या की कोशिश कई बार कर चुकी है। वहीँ ये पूरी घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। 

ये भी पढ़ें - बहराइच: घर में आग लगाने का आरोप, चपेट में आकर वृद्ध झुलसा

संबंधित समाचार