लखनऊ: असलहे के बल पर मॉर्निंग वॉक कर रहे व्यक्ति से लूटी चेन, पुलिस को फोन पर मिली सूचना 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी के इंदिरा नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मॉर्निंग वॉक पर गए एक व्यक्ति के साथ असलहे के बल पर चेन लूटने का मामला सामने आया है। इंस्पेक्टर इंदिरा नगर सुनील तिवारी ने बताया कि पुलिस को इस संदर्भ में एक फोन कॉल आई थी, जिसमें बताया गया कि मॉर्निंग वॉक पर गए एक व्यक्ति के साथ लूट की घटना हुई है।

इंस्पेक्टर ने बताया कि अभी तक थाने में इस संदर्भ में कोई शिकायती पत्र नहीं मिला है। पुलिस फोन करने वाले पीड़ित व्यक्ति के बारे में जानकारी जुटा रही है। घटना के संदर्भ में शिकायत मिलने पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, इस घटना के संदर्भ में पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है।

जहां एक और पुलिस को इस घटना के संदर्भ में फोन पर शिकायत मिली है वहीं दूसरी ओर मौके पर मौजूद कुछ लोगों का कहना है कि सुबह मॉर्निंग वॉक पर आए एक व्यक्ति के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। लोगों ने बताया कि इस घटना को सुबह अंजाम दिया गया। उनका कहना है कि इंदिरा नगर में पिकनिक स्पॉट स्थित फरीदनगर में अपराधियों ने एक व्यक्ति को लूट का शिकार बनाया है।

ये भी पढ़ें -गोरखपुर: पति और प्रेमी में हुआ विवाद तो ट्रांसफार्मर पर चढ़ी महिला, पहले भी कर चुकी है सुसाइड की कोशिश

 

संबंधित समाचार