रायबरेली में रेलवे ट्रैक के किनारे मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

रायबरेली, अमृत विचार। लालगंज कोतवाली क्षेत्र के धनाभाद रेलवे क्रॉसिंग से सातनपुर की तरफ रेलवे पटरी के किनारे बुधवार रात से गायब युवक का शव गुरुवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने की खबर से हड़कंप मच गया। आसपास के लोगो ने जब जानकारी की तो मृतक पूरे जालिम सिंह निवासी रामनरेश का चचेरा भाई निकला, जिसकी पहचान बलवंत यादव के रूप के की गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

घटना की जानकारी होते ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। परिजनों की माने तो मृतक रात से घर से गायब था। वही लोगो ने बताया कि ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हुई है। कोतवाली प्रभारी शिवशंकर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घरवालों ने कभी कोई तहरीर नही दी है।

ये भी पढ़ें -लखनऊ: असलहे के बल पर मॉर्निंग वॉक कर रहे व्यक्ति से लूटी चेन, पुलिस को फोन पर मिली सूचना

संबंधित समाचार