मुरादाबाद : 6 से आठ अप्रैल तक होगा डाक मतपत्र के मध्यम से मतदान, डीएम ने दी जानकारी 

आज पंचायत भवन में तीन बजे से दिया जाएगा प्रशिक्षण

मुरादाबाद : 6 से आठ अप्रैल तक होगा डाक मतपत्र के मध्यम से मतदान, डीएम ने दी जानकारी 

मुरादाबाद, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव में डाकमत पत्र के माध्यम से अनुपस्थित मतदाताओं की श्रेणी में आने वालों को मतदान की सुविधा प्रदान की गई है।

जिला मजिस्ट्रेट, जिला निर्वाचन अधिकारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। जिसके क्रम में प्रभारी अधिकारी कार्मिक, वीडियोग्राफी, यातायात, समस्त सहायक रिटर्निंग आफिसर को जानकारी दी गई है।

मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र से ऐसे मतदाताओं को डाकमत के माध्यम से 6, 8 और 9 अप्रैल को सुबह 9 से शाम 6 बजे तक डाकमत पत्र के माध्यम से मतदान कराई जाएगी। इसके लिए आज गुरुवार 4 अप्रैल को अपरान्ह 3 बजे पंचायत भवन कंपनीबाग के सभागार में प्रशिक्षण दिया जाएगा।

ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : लापता 163 हिस्ट्रीशीटरों को खोज रही पुलिस, अपराधियों पर पैनी नजर...गतिविधियों की हो रही जांच