बरेली: तांत्रिक पर चार वर्षीय बच्ची को गायब करने का आरोप, एसएसपी से शिकायत 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। भुता थाना क्षेत्र में मायके आई महिला की चार वर्षीय बच्ची लापता हो गई। बच्ची के मामा ने गांव के ही तांत्रिक पर बच्ची के अपहरण का आरोप लगाते हुए एसएसपी से शिकायत की है।

भुता के भिटौरा निवासी मुनेंद्र ने बताया कि 14 मार्च को उनकी बहन कांति उनके घर आईं थी। वह 11 बजे चार साल की बच्ची ममता के साथ घर के पास मिट्टी लेने के लिए गई थी। मिट्टी लेने के बाद जब कांति ने देखा तो वहां ममता नहीं दिखी। उसके साथ गईं महिलाओं से भी पूछा, लेकिन पता नहीं चला। तब सोचा कि हो सकता है कि वह घर चली गई हो। घर आने पर भी ममता नहीं मिली। मुनेंद्र ने बताया कि उनके गांव में एक तांत्रिक रहता है। वह तंत्र क्रिया करता रहता है। मुनेंद्र ने आशंका जताई है कि उनकी भांजी को तांत्रिक ने ही गायब किया है।

ये भी पढे़ं- बरेली: रिश्ता तय होने के बाद किया दुष्कर्म फिर शादी से किया इंकार, बनाया अश्लील वीडियो

संबंधित समाचार