Kanpur: खबर का असर: चिल्ड्रेन पार्क सुधारने के लिए कमेटी गठित; अपर नगर आयुक्त ने समस्या दूर करने के दिए निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। फूलबाग में बना आधुनिक चिल्ड्रेन पार्क बच्चों के खेलने से पहले ही खराब हो रहा है। अमृत विचार समाचार पत्र की ओर से खबर प्रकाशित करने के बाद नगर निगम अधिकारी जागे हैं। पार्क के धंसे कारपेट एरिया को ठीक करने और हर माह निरीक्षण करने के लिये अपर नगर आयुक्त अमित कुमार भारतीय ने संबंधित विभागों के अधिकारियों की संयुक्त कमेटी गठित कर दी है। यह कमेटी भूमिगत पेयजल लाइन को ठीक कराने के साथ ही पार्क की कमियों को ठीक कराएगी। हर माह संयुक्त निरीक्षण भी करेगी।

कानपुर स्मार्ट सिटी की ओर से 2.65 करोड़ से बाल उद्यान (आधुनिक चिल्ड्रेन पार्क) का सुंदरीकरण व उच्चीकरण कार्य किया गया है। पार्क में मौजूदा समय में टिकट नहीं लग रही है। अधिकारियों ने लोकार्पण तक पार्क को लोगों के लिये निशुल्क खोला था। 

लेकिन, फूलबाग मल्टीलेवल पार्किंग से होकर बाल उद्यान की ओर जाने वाली पेयजल लाइन में भूमिगत रिसाव हो गया है। जिससे कई जगह पेयजल लाइन फट गई है। इस समस्या से पार्क में रंग बिरंगा फुट-ट्रैक कई जगह धंस गया। नये झूलों के पास भी पानी का रिसाव हो रहा है। 

जिसको देखते हुये अब किसी को भी अंदर जाने पर रोक लगा दी गई है। वहीं, खबर छपने के बाद नगर निगम अधिकारी मौके पर पहुंचे और पार्क को हुये नुकसान को लेकर कमेटी गठित कर दी है। पेयजल लाइन के फटने की वजह से पार्क में किये गये कार्यों पर पानी फिर रहा है।

पार्क की कमियों को दूर करने के लिये जलकल, स्मार्ट सिटी और नगर निगम की संयुक्त कमेटी गठित की है। यह कमेटी पेयजल लाइन को ठीक कराने के साथ ही अब हर माह निरीक्षण करेगी। अगर कोई दोषी पाया जायेगा तो कार्रवाई होगी- अमित कुमार भारतीय, अपर नगर आयुक्त

यह भी पढ़ें- Kanpur News: तीन ड्रेस लेना जरूरी...निजी स्कूल बता रहे दुकानों का नाम, वहीं से खरीदना जरूरी

संबंधित समाचार